उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरकों की बिक्री करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

उरई (जालौन) डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि वर्तमान में रबी में दलहनी व तिलहनी फसलों की बुबाई कृषकों द्वारा युद्धस्तर पर प्रारम्भ कर दी गयी है। जिसके लिये कृषकों को फास्फेटिक, पोटेशिक उर्वरकों की आवश्यकता है। जनपद में कृषकों को सुगमता पूर्वक समस्त समितियों पर निर्धारित दरों पर उर्वरक उपलब्ध है। उन्होने विक्रेताओं को कठोर निर्देश दिये है कि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर कोई भी उर्वरक विक्रय नही करेंगें। यदि किसी विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय किये जाने की शिकायत प्रकाश में आती हैं, तो सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।
जनपद में लगभग 1.20 लाख हेक्टेयर मटर का क्षेत्रफल है, जिसमें 14000 मै० टन लगभग डीएपी की आवश्यकता होती है, जनपद में 8533 मै० टन कृषकों को वितरण की जा चुकी है। जनपद के बफर गोदाम व फुटकर विक्रेताओं के पास कुल 2433 मैण्टन डीएपी उपलब्ध है। इसके अलावा आज इफको डीएपी की 1 रैक 2647 मैण्टन की प्राप्त हो रही है। इसके साथ ही 1 रैक डीएपी लगभग 2650 मै० टन की 25 अक्टूबर 2021 तक उपलब्ध हो जायेगी। साथ ही जनपद में आज 19 अक्टूबर 2021 को 800 मै० टन डीएपी निजी क्षेत्र में प्राप्त हो चुकी है। इस प्रकार जनपद में डीएपी कोई कमी नहीं है। कृषक भाई 110 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर दलहनी फसलों में डीएपी मानक के अनुसार समितियों से प्राप्त करें। यदि किसी किसान भाई को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री 05162252313 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत दर्ज होने पर सम्बन्धित अधिकारी समयबद्ध शिकायतों का निराकरण करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button