उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ग्राम पंचायत नवादा में बगैर समिति के सदस्यों के ही गठित हो गई समितियां, दिया ज्ञापन

उरई/जालौन। विकास खंड कुठौंद की ग्राम पंचायत नवादा बगैर सदस्यों के ग्राम समितियां गठित किये जाने की शिकायत समिति के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग उठाई है।
ग्राम पंचायत नवादा विकास खंड कुठौंद के सदस्य प्रदीप कुमार, सुखराम, शिवपाल, भानू देवी, उर्मिला देवी, धर्मेंद्र बाबू, मंजेश कुमारी आदि ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि 20 सितंबर को बगैर ऐजेंडा और बगैर सदस्यों के सचिव एवं प्रधान द्वारा बगैर सूचना के सभी समितियों का गठन कर डाला है जबकि न तो बैठक ही बुलाई गयी और न ही ऐजेंडा जारी किया गया है। सदस्यों ने जिलाधिकारी से मांग की है ग्राम सभा की खुली बैठक बैठक बुलाकर समितियों का गठन करवाया जाये।