ग्राम अजीतापुर में दो बेजुबान गायों की धारदार हथियार से की हत्या

गोहन/जालौन। गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर में अज्ञात लोगों ने नुकीले धारधार हथियार से मारकर 2 गायों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि आधा दर्जन से अधिक गायों को घायल कर दिया है।
सूचना पाकर आनन फानन में पहुंचे एसडीएम माधौगढ़ व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ एवं गोहन थाना प्रभारी राजीव बैश ने मृत गायों का पोस्टमार्टम करा के उन्हें जमीन में दफन करवा दिया जबकि घायल गायों का इलाज पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। इस निर्मम घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है कई हिन्दू दलों व गौ रक्षा दल के नेता मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से ऐसा कृत्य करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शाहिदा नसरीन ने बताया कि उक्त मामले में ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है शीघ्र ही सम्बंधित दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।