बसपा जिला जालौन की तीनों सीटों पर जीत दर्ज करायेगी : रविकांत मौर्या

उरई/जालौन। मिशन 2022 के तहत बहुजन समाज पार्टी जनपद जालौन की तीनों सीटों पर जीत दर्ज कराएगी। उक्त बात रविकांत मौर्या मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी ने कही। आज कोंच नगर के एक वर्क शॉप में सम्पन्न विधानसभा स्तरीय बैठक की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि बतौर मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी रविकांत मौर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करते हुए बहिन जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाकर बसपा सरकार प्रदेश में लाना है। तभी प्रदेश में कानून का राज स्थापित होगा और प्रदेश वासियों में खुशहाली आएगी।
मुख्य अतिथि मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेश बाबू राठौर ने कहा कि मिशनरी कार्यकर्ताओं को नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर उन्हें पार्टी की नीति और रीति बताते हुए मिशन को आगे बढ़ाना है।तभी पार्टी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगी। अध्यक्षता धीरेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष एवं संचालन जिला सचिव मानवेन्द्र निरंजन ने किया।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य सेक्टर प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा एड., मनीष आंनद, सेक्टर प्रभारी रफीउद्दीन पन्नू, रुद्रप्रताप सिंह दोहरे, जिला महासचिव कन्हैया लाल कुशवाहा, जिला सचिव श्यामसुंदर कुशवाहा, चौधरी रामसेवक, विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ सरदार चौधरी, विधानसभा महासचिव चन्द्रशेखर जाटव, इं शीतल कुशवाहा, जितेंद्र राय नगर अध्यक्ष, नृपेन्द्र देव सिंह निरंजन, उमाचरण कुशवाहा पूर्व नगर अध्यक्ष, शिवपाल पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, वीरेंद्र जाटव एड., सिराजुद्दीन पत्रकार, कुलदीप कुलकर्णी, अवधेश कुमार, हरिमोहन दोहरे, भानु प्रताप, सतीश चन्द्र, रामसिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।