लाइब्रेरी उद्घाटन के पहले डीएम ने किया टाउन हाल का निरीक्षण

उरई/जालौन। 2 अक्टूबर को लाइब्रेरी का उद्घाटन से पहले जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने टाउन हॉल का निरीक्षण किया सभी व्यवस्था पूर्ण करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के महापुरुषों के चित्र पर नाम जन्म लिखकर दीवारों पर चस्पा किये जाए ताकि इन महापुरुषों को याद रखा जा सके। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई व आदि महापुरुषों की पेंटिंग बनाई जाए। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल में जालीदार खिड़कियां लगाई जाए ताकि मच्छर व कीड़े अंदर ना आ सके। उन्होंने कहा कि सुंदर सुंदर पौधे भी रोपित किए जाएं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि टाउन हॉल के अंदर लाइब्रेरी संबंधी फर्नीचर बुक सेल्फ आदि की व्यवस्था से संबंधित कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है लाइब्रेरी से बच्चों को शिक्षा में आत्मविश्वास बढ़ेगा लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार की पुस्तक उपलब्ध रहेंगी जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में किताबों पर पुस्तकालय की मोहर लगाकर रखें। उन्होंने कहा कि जनपद के व्यक्ति जिसमें जिनकी नौकरी हो चुकी है वे लोग अपनी किताबों को पुस्तकालयों में दान देकर बच्चों का भविष्य समार सकते हैं उनके द्वारा दिए गए पुस्तकों को पुस्तकालयों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में एक लाइब्रेरियन की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को उद्घाटन के दौरान एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करा ली जाए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील शुक्ला, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।