डीएम ने किया कई कन्या प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण

उरई/जालौन। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कन्या प्राथमिक विद्यालय गोपालगंज एवं कन्या विद्यालय चंद्र नगर प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर आदि विद्यालय एक ही परिसर के अंदर संचालित थे जिस का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि समय सारणी के अनुसार बच्चों के लिए खाना बने। उन्होंने मिड डे मील को चेक करते हुए कहा कि खाना उच्च क्वालिटी का बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बच्चों में एक विशेषता जरूर होती है इसलिए उनकी उस विशेषता को देखा जाए और उनको जीवन में आगे बढ़ाने में उनको पूरा सहयोग दें ताकि यह बच्चे भविष्य में एक मुख्यधारा से जुड़ कर एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकें। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने स्कूल के अंदर बच्चों के लिए बनाई गई लाइब्रेरी, शौचालय एवं पानी आदि की व्यवस्थाओं के साथ-साथ आज बन रहे मिड डे मील आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए आदि व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।