उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सीएम स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सिखाए गए आपदा से बचाव के तरीके

कोंच (पी.डी. रिछारिया)बाढ़, भूकंप, चक्रवात, अग्निकांड, आकाशीय बिजली, वज्रपात, सर्पदंश, शीत लहर जैसी आपदाओं से निपटने और प्राथमिक उपचार के लिए क्या तरीके अपनाए जा सकते हैं, को लेकर आपदा प्रबंधन के तौर तरीके बताए गए। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यदाई संस्था टाइम्स सेंटर ऑफ लर्निंग के सहयोग से नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक के निर्देशन में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक संजय उपाध्याय ने छात्र छात्राओं को आपदाओं से बचाव के उपाय बताए। फायर सर्विस के अधिकारियों ने अग्निकांड से बचाव का छात्र छात्राओं को डेमो दिया। ट्रेनर संजय उपाध्याय ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि अगर बाढ़, भूकंप, चक्रवात, अग्निकांड, आकाशीय बिजली, वज्रपात, सर्पदंश, शीतलहर जैसी विभिन्न आपदाएं आ जाएं तो सर्वप्रथम स्वयं को सुरक्षित करें फिर दूसरे लोगों को सुरक्षित करने के उपाय भी बताए। छात्र छात्राओं को आपदा से बचाव को दर्शाने वाली पुस्तकें, चार्ट पेपर एवं आपदा से बचाव के लिए डॉक्यूमेंट्री की सीडी विद्यालय को दी। साथ ही विद्यालय में आपदाओं से बचाव के लिए पोस्टर भी लगवाए। इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता रमेशचंद्र पांडे, एसपी सिंह, नरेंद्र परिहार, कमलेश निरंजन, मैथिली निरंजन, साकेत शांडिल्य, फायर ब्रिगेड के कवि खान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button