सीएचसी में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक कारगर बनाए जाने पर चर्चा की गई।
एसडीएम अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जाए इस पर चर्चा की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं और शुद्ध पेयजल की भी समुचित व्यवस्था है। चिकित्सकों की कमी अवश्य है लेकिन उपलब्ध संसाधनों से अस्पताल आने वाले रोगियों को बेहतर उपचार दिए जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि मलेरिया व डेंगू जैसे मौसम जनित रोगों को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मी निरंतर क्षेत्र में विजिट करते रहें और उक्त रोग के लक्षण युक्त मरीजों के रक्त का नमूने लें। बैठक में सहायक विकास अधिकारी नरेशचंद्र द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास सहित समिति के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।