ई० अजय इटौरिया ने शिक्षक दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

उरई। बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई में टीचर्स डे के अवसर पर विद्यालय के सभी टीचरों को विद्यालय प्रबंधक इं अजय इटौरिया ने सभी टीचर को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरमैन सुविधा इटौरिया ने सभी टीचर्स को धन्यवाद देता हुए कहा कि कोविड काल के बाद धीरे धीरे विद्यालय समाजिक दूरी के साथ खुल रहे है। हमने सभी टीचर्स का हमेशा ख्याल रखा है सभी ने हमेशा विद्यालय में अच्छा कार्य किया हैं। हम अपने टीचर्स के कार्य से सन्तुष्ट हैं।
वहीं प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्री खंडे ने प्रबन्धक इं अजय इटौरिया के कुशल नेतृत्व प्रशासन से सभी खुश हैं। इतनी विषम परिस्थिति में जिस तरह से विद्यालय चलाया। वहीं विद्यालय में एक कोविड पीरियड की एक डोकोमेंट्री फ़िल्म बना कर दिखाई। जिसमे कोविड पीरियड में कैसे टीचर्स ने ऑनलाइन क्लास चलाना सीखा, मैनेजमेन्ट ने बिना फीस के कैसे स्कूल चलाया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी, नीतू सिंह, वंदना गुप्ता, देवेश पाठक, के के चतुर्वेदी मनीष गुप्ता महेश कुशवाहा, गोविंद सिंह अलोफा पाल सहित सभी टीचर्स उपस्थित रहे।