उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

चुनावी तैयारियों को लेकर सपा की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

उरई/जालौनआज समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई में जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारी के तहत वोट बढ़ाने के अभियान की समीक्षा, झंडा लगाओ अभियान पर रूपरेखा, बूथ मजबूती पर चर्चा, वोटर निकालने वाले बीस युवाओं की टीम पर चर्चा, जातिगत आंकड़ा तैयार करने पर समीक्षा, छूटे हुए बूथ प्रभारियों का सम्मान करने पर विचार को लेकर गहन मंथन किया गया। विधानसभा, नगर ब्लाक, अध्यक्षो, पर्यवेक्षकों ने अपने अपने क्षेत्र में बढ़े वोटों के बारे में और बूथ स्तर की समस्याओं के बारे में रिपोर्ट प्रेषित की।

जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने कहा बूथ स्तर पर कार्यालय खोले जायेंगे। बूथ स्तर पर ट्वन्टी यूथ की बैठक की जायेगी और चुनाव से पहले उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। 15 सितंबर से बूथ प्रभारियों और पदाधिकारियों के घरों पर झंडा लगाने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बोट बढ़ाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि जिले में जहां जिस जाति का बाहुल्य है उस जातीय बाहुल्य गांव में जाकर 20 लोगों को चुनावी माहौल की चर्चा के लिए टीम गठित करेंगे। 16 सौ 13 बूथों पर ट्वन्टी यूथ के हिसाब से 32 हजार 260 यूथ ज़िले में तैनात होंगे जो पूरी निष्ठा के साथ वोट डलाकर विधायक जिताकर प्रदेश में अखिलेश की सपा की सरकार बनायेंगे।

इस दौरान पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया महासचिव, जैनुलाबदीन जिला उपाध्यक्ष, अतर सिंह, मानसिंह वर्मा, वीरेंद्र, राजेंद्र निरंजन, वरिष्ठ नेता रामरतन प्रजापति, कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र, विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, हाजी जमील मंसूरी अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष, जीवन प्रताप वाल्मीकि, महिला ज़िला अध्यक्ष मांडवी निरंजन, कालपी विधानसभा अध्यक्ष, विजय निस्वा, उरई विधानसभा अध्यक्ष भानू राजपूत, ब्लाक अध्यक्ष कदौरा राम सिंह यादव, थान सिंह यादव, नगर अध्यक्ष उरई वेद यादव, छोटू टाईगर, जीनू कोरी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह गुर्जर के के प्रजापति, गुड्डू महेवा श्याम यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख कुठौंद, भरत पाल ब्लाक अध्यक्ष नदीगांव, रामशंकर कैप्टन, अमर सिंह चंदेल राघव अग्निहोत्री वरिष्ठ नेता आमीन खां, कल्लू काशीखेड़ा, राम सुमरन महेवा राकेश पटेल सोमई, अजय गौतम योगा, अशरफ मंसूरी, माजिद खां, नेतराम निरंजन आत्म प्रकाश पटेल ब्लाक अध्यक्ष कोंच, रामपुरा ब्लाक अध्यक्ष तेजसिंह पाल धूता, शबीउददीन अजीत यादव, दिनेश जैसारी, आफताब अहमद, इश्तियाक अली, गंधर्व सिंह, प्रताप यादव, अनुज यादव डकोर, देवेन्द्र चौधरी, रविन्द्र यादव, चरन सिंह ब्रह्म प्रकाश ओझा, रूद्रपाल यादव, मीरा राठौर, गुडडन यादव, समीमा, सुनीता, राजकुमारी, रानी, बबली, अनीता कौशिक, वंदना निरंजन, शनि यादव, अर्जुन राठौर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सपा नेता राजू निरंजन के बड़े भाई साहब सिंह निरंजन पूर्व शिक्षा निदेशक, अनुज यादव मदारीपुर के छोटे भाई दिनेश यादव, प्रदीप दीक्षित के चचेरे भाई अशोक दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button