उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

6 से 12 सितंबर तक बनाये जायेंगे श्रमिकों के लिए नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड

उरई/जालौन। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत आयुष्मान भारत जन आरोग्य अभियान से आच्छादित श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। यह जानकारी देते हुए जनपद में योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष ने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 6 सितंबर 2021 से 12 सितंबर 2021 तक विशेष अभियान शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जनपद के मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रमिक परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की जाएगी।

ऐसे लाभार्थी परिवार जो योजना में सम्मिलित हैं अपना और परिवार के अन्य सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु व्यक्तिगत पहचान पत्र हेतु अपना आधार कार्ड एवं परिवार से संबंध प्रमाणित करने हेतु राशन कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित श्रमिक लाभार्थी एवं उनके परिवार के सदस्यों का नाम व सूची श्रम विभाग के कार्यालय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

डॉ० आशीष ने जानकारी दी की इस संदर्भ में जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी के निर्देशन में शिविर में कैंप बनाने का काम आयुष्मान मित्र व जन सुविधा केंद्र के संचालकों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से कुल 7402 लाभार्थी परिवारों की सूची जनपद के श्रम विभाग में प्राप्त की गई है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से 3906 और शहरी क्षेत्र से 3496 लाभार्थी परिवार योजना अंतर्गत सम्मिलित हैं। जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी, कदौरा, नदीगांव, जालौन, रामपुरा, और माधवगढ़ में नियुक्त आयुष्मान मित्र के माध्यम से भी श्रमिकों का कार्ड बनाया जाएगा।

आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन इकाई के सदस्य डॉ आशीष ने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्र के 3496 लाभार्थी परिवारों में रामपुरा में 44, उमरी में 5, माधौगढ़ में 4, जालौन में 122 कालपी में 1561, कादौरा में 429, उरई में 916, कोटरा में 232, कोंच में 147 और नदी लगांव में 36 लाभार्थी परिवार आयुष्मान योजना के अंतर्गत सम्मिलित हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के 3906 लाभार्थी परिवारों में डकोर विकासखंड के 904, कदौरा के 1147, महेवा के 117, जालौन के 256, कुथोन्द के 280, रामपुरा के 60, माधौगढ़ के 50, कोंच के 607, और नदी गांव के 485 लाभार्थी परिवार इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित किए गए हैं।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री आरके चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि सोमवार दिनांक 6 सितंबर से 12 सितंबर तक शासन से प्राप्त सभी लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड शिविर की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी और सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड जन सुविधा केंद्र के संचालक के माध्यम से बनाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं श्रम विभाग कार्यालय के अधिकारियों की बैठक हुई और माइक्रो प्लान तैयार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button