दो दिन पूर्व सोनू दीक्षित पर हुए प्राणघाती हमले से ब्राह्मण समाज ने जतायी नाराजगी

बंगरा/जालौन। बंगरा में दो दिन पूर्व भाजपा नेता हरिओम पचौरी हत्याकांड के चश्मदीद गवाह संदीप उर्फ़ सोनू दीक्षित पर प्राणघाती हमला हुआ। दिन दहाड़े हुई इस घटना को लेकर ब्राह्मण समाज के लोग आक्रोशित हो उठे और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बंगरा में एक सभा आयोजित की। इसमें प्रशासन से शेष बचे हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की गई। समाज के लोगों ने अन्याय के खिलाफ एकजुट रहने की हुंकार भरी। प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिया कि शेष हमलावरों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एवं पीड़ित पक्ष को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। युवाओं के जोश से कोई अनहोनी न हो जाए इसके लिए सर्किल की फोर्स को बंगरा में तैनात करना पड़ा।
आपको बता दें कि 13 जून 2016 को माधौगढ़ कोतवाली के बंगरा में भाजपा नेता हरिओम पचौरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें नामजद आरोपी शिवम गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ न्यायालय में मामला चल रहा है। मर्डर केस में पूर्व प्रधान पुत्र संदीप दीक्षित उर्फ सोनू घटना के चश्मदीद गवाह है। जिनके ऊपर इसके पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। लेकिन 1 सितंबर को गवाही देकर से लौटते वक्त सोनू के ऊपर एक बार पुनः प्राणघातक हमला हुआ। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद ब्राह्मण युवाओं और ब्राह्मण संगठनों में उबाल आ गया। सोशल मीडिया पर बंगरा चलने की अपील होने लगी। जिसका नतीजा यह रहा है कि बंगरा के हीरा गेस्ट हाउस में सैकड़ों युवाओं की भीड़ कई ब्राह्मण संगठनों के तले इकट्ठी हो गई।
जिसमें आशु चतुर्वेदी ने प्रशासन को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग उठाई। हालांकि इस दौरान उन्होंने जोशीले ब्राह्मण युवाओं से होश न खो देने की अपील की और कानून व संविधान पर भरोसा जताकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराने की हुंकार भरी। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता तो फिर उनके पास साम, दाम, दंड, भेद का विकल्प मौजूद है। इस दौरान हिंदू नेता मनुराज तिवारी ने भी लोगों से एकजुट होकर इस हमले में संलिप्त रहे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा वह इसके पहले हिंदूवादी नेता थे लेकिन आज सोनू दीक्षित के लिए ब्राह्मण वादी नेता बनकर संघर्ष करने आये हैं। इस दौरान राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० अभिषेक दीक्षित ने कहा कि ब्राह्मणों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।
इस मौके पर हीरा गेस्ट मे उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित, काँग्रेस नेता आशीष चतुर्वेदी, विशंभर नारायण तिवारी राष्ट्रीय सलाहकार, प्रमोद रिछारिया जिलाध्यक्ष, यश वेद मंडल प्रभारी, अक्षय नगाइच निजी सचिव राष्ट्रीय सलाहकार अ. भा. ब्राह्मण महासभा, महेंद्र द्विवेदी नदीगांव, अनुरूध्द द्विवेदी सदस्य जिला पंचायत अनुरूद्ध द्विवेदी कालपी, राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के जिला संयोजक राजू पाठक, उमाबल्लभ शांडिल्य, सिंटू महाराज जालौन, शिवम दुबे युवा जिलाध्यक्ष, अनुरुद्ध द्विवेदी, मनीष द्विवेदी, अंशुल शुक्ला आदि नेताओं ने बैठक को सम्बोधित किया। संचालन सुजीत शर्मा ने किया।