कोरोना अपडेट ! कोरोना मुक्त हुए जनपद में फिर मिले दो पॉजिटिव मरीज

उरई/जालौन। हाल ही में कोरोना मुक्त हुए जनपद जिला जालौन में एक बार फिर कोरोना की दस्तक सुनाई दी जिसमें दिन मंगलवार को 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त विज्ञप्ति के आधार पर हुई।
आपको बता दें कुछ दिन पूर्व ही जनपद जालौन को कोरोना मुक्त किया गया था क्योंकि विगत काफी दिनों से जनपद में एक भी कोरोना के नए मामले नहीं आए थे लेकिन 31 अगस्त दिन मंगलवार को एक बार पुनः दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 759706 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिसमें से 11547 कोरोना पॉजिटिव आए। जिनमें से 201 व्यक्तियों की मौत हुई एवं 11344 व्यक्ति ठीक हो गए। इस प्रकार वर्तमान में जनपद में एक्टिव केस की संख्या दो है।
जनपद के सभी एल-1अस्पतालों में कुल 180 बेड में से सभी बेड रिक्त हैं एवं एल-2 अस्पतालों में कुल 300 बेड में से 300 बेड अभी खाली हैं। अतः जनपद के सभी कोविड पॉजिटिव मरीज जो होम आईसोलेन में हैं। यदि किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल 94 से कम होता है और वह अस्पताल में भर्ती होना चाहता है तो वह कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 05162-252516, 252313, 250039, 257090, 253372, 259999, 250855, या दिए गए व्हाट्सएप्प नं० 7307571929, 7307564677 के माध्यम से एल-1 अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं।