कांग्रेसियों ने प्रदेशीय आवाहन पर दलित यात्रा का किया आयोजन

उरई/जालौन। डॉ. भीमराव अम्बेडकर (बाबा साहब) को कांग्रेस पार्टी ने 29 अगस्त को संविधान सभा का अध्यक्ष बनाकर जो सम्मान दलित समाज को दिया उसका समाज आभारी है। जिसको लेकर रविवार को कांग्रेस कमेटी द्वारा दलित स्वाभिमान यात्रा का आयोजन करते हुये बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उक्त दिवस को दलित सम्मान दिवस के रूप मे मनाया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर दलित स्वाभिमान यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सन्तराम नीलांचल प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग एवं जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा, शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी, धीरेन्द्र शुक्ला, अशोक सक्सेना, प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति विभाग पन्नालाल श्रीवास, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग अशोक दोहरे, महिला प्रदेश महासचिव छाया पाली, छाया पालीवाल, शहर अध्यक्ष अधिकारी बेगम, वीर दास श्रीवास, संतराम श्रीवास, बृजेश गौतम, विष्णु चतुर्वेदी और अन्य तमाम दलित साथियों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने का कार्य किया। जिसमें कई पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर कार्यभार सौंपा गया।
उसके उपरांत सभी साथी एक साथ होकर के बाबा साहब की प्रतिमा पर माला अर्पित करके कार्यक्रम का समापन किए जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं लोगों को अवगत कराया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को कांग्रेस पार्टी ने 29 अगस्त को संविधान सभा का अध्यक्ष बनाकर जो सम्मान दलित समाज को दिया। 29 अगस्त को सम्मान दिवस के रूप में मनाया।