अपराधउत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरलखनऊ

बुर्का पहने युवक ने बन्दूक की नोंक पर ज्वेलरी शॉप में की लाखों की लूट

लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के खरगापुर क्षेत्र में गीतापुरी चौराहे पर गोल्ड हाउस ज्वेलरी शॉप पर शनिवार सुबह 11 बजे के करीब बुर्का पहनकर एक ग्राहक आया। दुकानदार उसे गहने दिखा रहे थे कि तभी बुर्का पहने युवक ने पिस्टल निकाल ली और दुकानदार को गोली मारने की धमकी देकर लाखों रुपए के गहने लूटकर फरार हो गया। सूचना पर एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुकानदार से बातचीत कर छानबीन शुरू की है।
गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के खरगापुर के गीतापुरी चौराहे पर गोल्ड हाउस ज्वेलरी शॉप पर शनिवार सुबह 11 बजे बुर्का पहनकर एक ग्राहक आया। दुकानदार अंशु व कर्मचारी उसे गहने दिखा रहे थे। इसी बीच उसने पिस्टल निकाल ली और दुकानदार को गोली मारने की धमकी देकर लाखों रुपये के गहने लूटकर भाग गया। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। इस पर एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी, गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और दुकानदार से घटना की जानकारी ली। दुकानदार ने बताया कि बुर्का पहनकर आए बदमाश को वह महिला समझ रहे थे, बाद में उसने पिस्टल निकाल ली और लूटपाट करके भाग गया। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बदमाश अकेला था या उसके साथ कोई और भी था। इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार क्षेत्र के अनुसार बाजार में लगे आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिसके आधार पर बुर्का पहने युवक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button