उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति
सुरेंद्र राठौर को सपा छात्रसभा का जिला सचिव एवं अशोक राठौर को जिला सदस्य बनाया गया

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। समाजवादी नेता आलोक राठौर व्यौना राजा के छोटे भाई सुरेंद्र राठौर को सपा छात्रसभा का जिला सचिव और अशोक राठौर व्यौना राजा को जिला सदस्य बनाया गया है।
छात्रसभा जिलाध्यक्ष हिमांशु ठाकुर द्वारा किए गए इन मनोनयनों पर युवाओं ने खुशी व्यक्त की है। जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव, राजीव पटेल, रघुवीर कुशवाहा, चरनसिंह यादव, शिवाजी बुंदेला, अनूप राठौर, दीपक, दिवाकर, जयहिंद राठौर, सतीश राठौर, अभिषेक राठौर, रवि पाल, रवि राठौर, अखिलेश पाल, रामहेत राठौर, भानू राठौर, प्रमोद राठौर, अर्जुन राठौर आदि लोगों ने बधाई देकर एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जताई है।