उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
थानाध्यक्ष आर के सिंह ने त्यौहारों को लेकर की पीस कमेटी की बैठक

नदीगांव (विवेक द्विवेदी)। आगामी त्यौहारों मुहर्रम व रक्षाबंधन को लेकर थाना नदीगांव परिसर में दिन गुरुवार को थानाध्यक्ष आर के सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें थानाध्यक्ष ने आये हुए गणमान्य नागिरकों के साथ चर्चा करते कहा कि आने वाले त्यौहार मोहर्रम को सरकार द्वारा जारी पुरानी गाइड लाइन के अनुसार ही मनाया जाएगा। जिसमें जुलूस बगैरह निकालने की मनाही है। वहीं सफाई व्यवस्था एवं बिजली पानी को चुस्त दुरुस्त रखने का अधिकारियों ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान नगर पंचायत नदीगांव से शिव कुमार पांडेय अशफाक खान मुहम्मद दानिश सलीम खान सलामत ख़ाँ साकिर जमील ख़ाँ मुस्तकीम अनिकेत सक्सेना अशरफ काजी सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।