उरई नगर के वार्ड नं० 25 में आंगनवाड़ी केंद्र में रक्षा उत्सव का किया गया आयोजन

उरई। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत वार्ड नं0 25 आंगनवाडी केन्द्र मुहल्ला शिवपुरी उरई में मेगा इवेन्ट रक्षा उत्सव (बच्चों तथा महिलाओं के विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाओं संबंधी कार्यक्रम) का आयोजन महिला कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों को मास्क, राखी एवं हेयर बैण्ड बांटकर एवं महिलाओं व बच्चों को हिंसा से बचाव संबंधी जानकारी दी गयी तथा विभागीय योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, विधवा पेंशन तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआई रानी गुप्ता महिला थाना उरई द्वारा की गयी।
कार्यक्रम में सुश्री अल्कमा अख्तर महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती संध्या झा विधि सह-परिवीक्षा अधि0, सुश्री जूली खातून संरक्षण अधिकारी, श्रीमती नीतू देवी जिला समन्वयक, श्रीमती रचना कुशवाहा परामर्शदाता, श्री वीर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री पदमाकर आउटरीच कार्यकर्ता एवं अन्य पुलिस स्टाफ तथा बाल कल्याण समिति की सदस्या श्रीमती गरिमा पाठक एवं सुश्री विनीता बाथम तथा बाल विकास की ओर से श्रीमती रेशमा आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।