संतोष गुप्ता को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया

उरई। आज दिन बुधवार को शंकर बैंक्वेट हाल उरई में भारतीय जनता पार्टी जनपद जालौन व्यापार प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक संतोष गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता की।
प्रेस वार्ता के दौरान संतोष गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी दायित्व भारतीय जनता पार्टी ने दिया है उस दायित्व को मैं पूरी निष्ठा और लगन के साथ पूर्ण करूंगा। माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के व्यापारिक हितों के योजनाओं को हर व्यापारी के पास तक पहुँचाने का कार्य करूंगा एवं उन सभी योजनाओं का लाभ व्यापारियों को जरूर दिलाने का प्रयास करूंगा।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी परिवार को आश्वस्त कराया कि में पार्टी के मान सम्मान के लिए हमेशा दृढ़ संकल्प रहूँगा में पार्टी के लिए छोटा सा सिपाही बनकर हमेशा खड़ा मिलूंगा। मेरे लिए पार्टी का प्रत्येक निर्णय महत्वपूर्ण होगा। प्रेस वार्ता के अंत में उन्होंने भाजपा द्वारा दिया का नवीन दायित्व के लिए प्रदेश नेतृत्व एवं माननीय जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना एवं समस्त देवतुल्य पदाधिकारियों को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार प्रगट किया।
इस अवसर पर उरई नगर के व्यापारीगणों में लक्ष्मण दास बवानी मनीष शंकर अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, सुधीर पुरवार, बलवीर सोनी, प्रदीप महाराज, जीतू यादव, हर्षवर्धन वर्मा शिवम गुप्ता, श्याम गुप्ता, राधारमण समाधिया, रंजीत सरदार, संजय टिकरिया, अभय जैसबानी (मिंटू), गौरव हुंका, कन्हैया शर्मा एवं अन्य इष्ट ज्येष्ठ व्यापारीगण उपस्थित रहें।