जिला महिला चिकित्सालय में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उरई। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय उरई में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ऊषा सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी गुलाब सिंह द्वारा किया गया। जिसमें 9 नवजात बच्चियों को जोन्सन्स बेबी किट, मिठाई, फल, तथा बेटी जन्मोत्सव प्रमाण-पत्र प्रदान कर सभी 9 महिलाओं को उपस्थित अधिकारियों द्वारा उपरोक्त सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त अभियान के अंतर्गत आज को ही महिला कल्याणविभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्राम मड़ोरा ब्लाक, डकोर में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर प्रचार-प्रसार किया गया तथा समस्त योजना बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना एवं विधवा पेंशन के आवेदन भराये गये, तथा जिला अस्पताल उरई में जन्मी बच्चियों के नाम से वृक्षारोपण कराया गया। इस अवसर पर जिला महिला कल्याण अधिकारी अल्कमा अख्तर, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी संध्या झा, जिला समन्वयक नीतू देवी सहित स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।