उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

श्री गांधी इंटर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा किया गया आयोजन, शिक्षकों ने दी श्रृद्धांजलि

उरई। श्री गांधी इंटर कॉलेज उरई में प्रधानाचार्य स्व. डॉ रवि शंकर अग्रवाल आकस्मिक निधन पर विद्यालय के पंत हाल सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा आहूत की गयी।
श्रद्धांजलि देते हुये शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह जनपद में शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र की बहुत बड़ी छति है उन्होने कहा कि स्व. रवि शंकर अग्रवाल ने शिक्षा जगत में अपना नाम रोशन करने के अतिरिक्त तमाम सामाजिक क्षेत्रों में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल एवं जिला कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि जनपद के शिक्षा जगत में एक शून्य की स्थिति हो गयी है किसे पूरा करना बहुत बड़ी चुनौती होगी उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा सामाजिक सांस्कृतिक और नवाचार के क्षेत्र में भी डॉ. रवि जी का योगदान हमेशा याद किया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष मा. शि. संघ ठाकुर प्रसाद यादव, शिक्षक नेता गिरिन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उनके कार्य काल में विद्यालय ने अभूतपूर्व प्रगति की। सभा के प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा, नगर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी ने कहा कि उनका बहुमुखी व्यक्तित्व था सारा जीवन हमें उनकी कमी खलेगी। प्रादेशिक मंत्री डाँ. राकेश निरंजन, कार्यकारिणी सदस्य अजीत सक्सेना, कोषाध्यक्ष रामजी गुर्जर, जिला मंत्री अरविन्द शुक्ला, कौशल किशोर गुर्जर ने कहा कि प्रधानाचार्य बनने के बाद उन्होंने विद्यालय को बुलंदी पर पहुंचाया और लगातार नौ वर्ष तक सांस्कृतिक क्षेत्र में मण्डल चैम्पियन रहे और विद्यालय का नाम रोशन किया। सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मिर्जा शाबिर बेग, शिक्षक अमृत लाल और शैलेश कुमार ने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश तिवारी, भूपेन्द्र सेंगर, महेश द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने कहा कि डाँ. रवि विशाल व्यक्तित्व के और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। इस श्रद्धांजलि सभा में अशोक सिंह चन्द्रकेश राम, देवेन्द्र झा, भूपेन्द्र सेंगर, मनीष पालीवाल, देवेन्द्र गुप्ता, सुधीर गुप्ता, जितेन्द्र वर्मा, मनोज राजपूत, अपर्णा शर्मा, आनंद शर्मा, क्रमांक शुक्ला, युद्धवीर कंथरिया, विद्यासागर मिश्रा, रजत कुलश्रेष्ठ, अमृत सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह, अतुल अहिरवार, दीपक गौतम, राकेश सरोज, रक्षित अग्रवाल, शिवि अग्रवाल, सारिका तिवारी आनंद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय व्यास ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button