नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का किया निरीक्षण, रोपा पौधा

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। जिले के नोडल अधिकारी परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने गुरुवार को नगर के महंतनगर हाटा में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता को काफी बारीकी से परखने की कोशिश की और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की जांच प्लास्टर खुदवा की की।
उच्च शिक्षा विभाग झांसी की देखरेख में कार्यदायी संस्था परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण इकाई झांसी द्वारा कुल 817.89 लाख रुपए की लागत से फरवरी 2020 में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण शुरू कराया गया था। गुरुवार को नोडल अधिकारी धीरज साहू ने उसका निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता परखी और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने नव निर्मित दीवार का प्लास्टर निकलवाकर ईंटा व सीमेंट से लेकर अन्य सामग्री की गुणवत्ता जांची जो फिलहाल ठीक पाई गई। वहीं उन्होंने ऊपरी मंजिल पर निर्मित हॉल का निरीक्षण कर प्लास्टर व खिड़की आदि भी देखीं। नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था से जुड़े लोगों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में पूरी ईमानदारी बरती जाए और मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही निर्माण कार्य पूर्ण होने की प्रस्तावित तिथि 31 मार्च 2022 तक हर हाल में निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के उपरांत नोडल अधिकारी ने डीएम प्रियंका निरंजन व सीडीओ के साथ मिलकर परिसर में नीम का पौधा रोपकर वृक्षारोपण के प्रति समाज को जागरूक किया। इस दौरान पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा, एसडीएम अंकुर कौशिक, पालिका ईओ/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, तहसीलदार नरेंद्रकुमार, सीओ राहुल पांडे, एआरटीओ सौरभ कुमार, यात्री कर अधिकारी अमित वर्मा, लघु सिंचाई से एकता त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग से धीरज राय व अशोक कुमार, कोतवाल बलिराज शाही, एसआई नगर पालिका हरिशंकर निरंजन आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर पालिका का जाना हाल, ली पेयजल आपूर्ति की जानकारी :
नोडल अधिकारी धीरज साहू डीएम प्रियंका निरंजन के साथ नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे और वित्तीय वर्ष में विकास कार्यों हेतु शासन से निर्गत होने वाली धनराशि के सापेक्ष व्यय होने वाली धनराशि की प्रभारी ईओ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार से जानकारी ली। पालिका कर्मियों को प्रत्येक माह का वेतन पूरा व समय से प्राप्त होने की जानकारी लेते हुए नोडल अधिकारी ने पेयजल आपूर्ति हेतु नगर में बनी पानी के दोनों ओवरहैड टैंकों को पानी से भरे जाने के लिए बिजली आपूर्ति की जानकारी ली। बिजली की समस्या सामने आने को लेकर उन्होंने कहा कि नगर पालिका जेनरेटर खरीदे जिससे टंकी भरने में बिजली समस्या आड़े न आए। नगर में स्थित नलकूपों की जानकारी नोडल अधिकारी ने ली जिसको लेकर ईओ ने बताया कि कुल 9 नलकूपों में से वर्तमान समय में अलग अलग कारणों से दो नलकूप खराब पड़े हुए हैं जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। इस दौरान मौजूद सभासद मोहम्मद जाहिद ने जल संस्थान के अवर अभियंता को कोंच में स्थायी रूप से नियुक्त किए जाने की बात रखी। वहीं पालिका द्वारा नगर में रात्रि के समय प्रकाश व्यवस्था हेतु लगवाए गये सौर ऊर्जा प्लांटों के टेक्नीशियन की कमी व अन्य कारणों से संचालन नहीं हो पाने की भी शिकायत की गई। डीएम ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से उक्त समस्या उनकी जानकारी में आई थी जिसके बाद उन्होंने नगर पालिका से पूरी आख्या मांगी थी जो अब तक प्रस्तुत नहीं की जा सकी है। डीएम ने शीघ्र ही आख्या प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। नगर में साफ सफाई से लेकर सीवर समस्या व सीमा विस्तार संबंधी भी जानकारी नोडल अधिकारी ने ली। इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा सहित सभासदगण, पालिका कर्मी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।