बेहतर परिणामों के साथ फिर दिखाया एल्ड्रिच के बच्चों ने अपना दम, गुरुजनों ने दिया आशीर्वाद

उरई। बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई में 10th सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में छात्र/छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। जिला जालौन के सीबीएसई के हाईस्कूल में जिले में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। रिकॉर्ड ब्रेकिंग परफोमेन्स करते हुए बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के छात्र ओम गुप्ता ने 98 प्रतिशत लाकर जिले में कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमे ओम गुप्ता के गणित में 99, विज्ञान में 99 अंक, सामाजिक विज्ञान में 98 अंग्रेजी में 96 और हिन्दी में 98 प्राप्त किया।
विद्यालय में कुल 315 छात्र/छात्राएँ हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमें 45 छात्र/छात्राओं ने 98 प्रतिशत से 90 प्रतिशत के बीच, 158 छात्र/छात्राओं ने 90 से 80 प्रतिशत के बीच, 102 छात्र/छात्राओं ने 80 प्रतिशत से 70 प्रतिशत के बीच, शेष छात्र/छात्राओं ने 70 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। विगत 13 वर्षां से विद्यालय का परीक्षा परिणाम जिले मे सर्वोच्च रहा है। विद्यालय के छात्र ओम गुप्ता ने 98 अंक, अनुष्का गुप्ता ने 96.4 प्रतिशत, अपूर्वा शुक्ला ने 95.2 प्रतिशत, पूर्णिमा सचान ने 95.2 प्रतिशत, यश वर्धन ने 94.2 प्रतिशत, अक्षरा पुरवार ने 93.8 प्रतिशत, आराध्या शुक्ला ने 93.4 प्रतिशत, अंकिता अग्रवाल ने 92.8 प्रतिशत, ईशा शर्मा ने 92 प्रतिशत, पूर्ति गुप्ता ने 91.4 प्रतिशत, अर्जित निरंजन ने 91.4 प्रतिशत, भारती प्रजापति ने 91 प्रतिशत, अर्जित निरंजन ने 91 प्रतिशत, भारती प्रजापति ने 91 प्रतिशत, दामिनी चतुर्वेदी ने 90.6 प्रतिशत, अदिति गुप्ता ने 90.4 प्रतिशत, वंश गुप्ता ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री राधेश्याम निगोतिया, डायरेक्टर डा0 आनन्द इटौरिया, चेयरमैन सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे और उपप्रधानाचार्य श्री आशीष तिवारी ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी। एवं कहा कि छात्र/छात्राएं आगे चलकर उरई का नाम रोशन करेंगे एवं शिक्षा का स्तर हमेशा ऊंचा रखेगे। इस अवसर पर शिक्षकों में पुरुषोत्तम पुरवार, शिव शर्मा, के के चर्तुवेदी, गोविन्द सिंह, देवेश पाठक, दीक्षा दूरवार, नीरज त्रिपाठी, महेश कुशवाहा, महेन्द्र बाजपाई, उपेन्द्र सिंह, महेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।