राम श्री पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले में अपना परचम लहराया

उरई। राम श्री पब्लिक स्कूल ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में सफलता का एक नया आयाम लिखा। विद्यालय के छात्र अंश गुप्ता ने सर्वाधिक 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं आर्यन यादव गौरव यादव अनवेषा तिवारी रक्षा तिवारी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। साथ ही विशाल राजपूत स्वप्निल राजपूत जिया फातिमा निखिल सिंह यश मित्तल ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
इसी क्रम में आकाश दुबे आकांक्षा राजपूत दिव्यांशी शुक्ला पुष्पेंद्र पटेल पलक सिंह ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अलावा आराध्या, निशा कुशवाहा, फाहद खान, रमीजा अंसारी, अंशिका पांडे, इलिमा खान, संस्कार गहोई दिव्यांशु वर्मा वैभव सिंह, होम सिंह, भूमि वर्मा, वैष्णवी राजावत, अभिषेक कटिहार, मोहम्मद जीशान, इकरा खान, अनुष्का तिवारी, प्रिया त्रिपाठी, शिवम गुप्ता, गर्व उप्पल, क्षितिज शर्मा, वैशाली गुप्ता, इत्यादि ने 85 प्रतिशत अंक के प्राप्त किया। रिया पटेल, अविरल, मेघा वर्मा, शिवम पाल, प्रखर दुबे, इंदल कुमार, शरद कुलश्रेष्ठ, श्रेयांश मिश्रा, कुशल सोनी, आयुष दीक्षित, विशाल प्रजापति, विभिन्ना श्रीवास्तव, वैशाली गुप्ता इत्यादि ने 83 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए लगभग 150 बच्चों ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस दौरान बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार के डायरेक्टर श्री अनुराग जूलियस मैसी, संरक्षक श्री प्रदीप निगोतिया, चेयरमैन अचल निगोतिया एवं अपने समस्त शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को शिक्षकों ने कोरोना काल के नियमों का पालन करते हुए बच्चों के घर जाकर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्रीमती मीता खन्ना, कोऑर्डिनेटर श्रीमती पारुल, पूजा दीक्षित, इमरान उल्ला, शिवाजी, प्रवेश सिंह, शफकत, श्याम जी, अखलाक, माया गुप्ता, आरती, शिल्पी द्विवेदी, गजेंद्र प्रताप सिंह, जन्मेजय, साकिर, गौरव श्रीवास्तव, दीपक सेंगर इत्यादि लोग मौजूद रहे।