उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

विनायक एकेडमी की छात्रा जान्हवी महेश्वरी ने किया जिला टॉप

उरई। आज 3 अगस्त 2021 को हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें जान्हवी महेश्वरी ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में टॉप किया।
इसी क्रम में साखी गुप्ता ने 98 प्रतिशत, विजय करन गौतम 95.4 प्रतिशत, उन्नति गुप्ता 94.8 प्रतिशत, प्रथम महेश्वरी 94.4 प्रतिशत, विनय चौरसिया 94.4 प्रतिशत, ओमजी गुप्ता 94.4 प्रतिशत, सौम्या रावत 94.2 प्रतिशत, खुशी अग्रवाल 93 प्रतिशत, देवरत राजा 93 प्रतिशत, आदित्य सिंह 92.8 प्रतिशत, नैना कालरा 92.2 प्रतिशत, रिषभ दीक्षित 92.2 प्रतिशत सात्विक सिंह 91.8 प्रतिशत, रिया वर्मा 91.6 प्रतिशत, अनुराग सिंह 91 प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

इसी क्रम में दिया दुबे, पार्थ पालीवाल, अभय यादव, तान्या याज्ञिक, यश राज पटेल, कार्तिकेय गुप्ता, पूजा परिहार, आयुष गुप्ता, तेजस्वी सिंह, पारस गुप्ता, दिव्यांशु दीक्षित, मानस्वी गुप्ता, सृष्टि त्रिपाठी आदि छात्र छात्राओं ने 85 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए और 20 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) देशभर में प्रतिभाशाली छात्रों की खोज में आयोजित होने वाली कठिन परीक्षाओं में से एक है। जिसमें मयंक शिवहरे ने 200 में से 172 अंक जान्हवी महेश्वरी ने 200 में से 159 अंक एवं शाश्वत निरंजन ने 200 में से 143 अंक प्राप्त कर जिले में अपना नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने के कारण सभी छात्र छात्राओं गुरुजनों एवं अभिभावकों में खुशी का माहौल दिखाई दिया।

इस दौरान प्रबंधक श्री शैलेंद्र गुप्ता दीपक गुप्ता राजकुमार गुप्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य दिव्येन्दु त्रिपाठी ने सभी बच्चों को मिष्ठान खिलाई तथा भविष्य में और भी श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने के साथ पूरी निष्ठा लगन एवं सत्यता के साथ छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देते हुए छात्रों का सर्वांगीण विकास करने का वादा किया और कहा कि हम सुसज्जित प्रयोगशालाओं, विशाल पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास के साथ छात्रों को हर दिशा में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के साथ की गई तैयारी के बेहतर परिणाम आते हैं इस बात को सीबीएसई परीक्षा परिणाम के छात्र-छात्राओं ने साबित कर दिया है। बच्चों ने अपना परिणाम बेहतर दिखाया है तो इनके पीछे इनके वे शिक्षक हैं। जिन्होंने उनके अंदर की छुपी प्रतिभा को निखारने में अपना विशेष योगदान किया।

प्रधानाचार्य श्री त्रिपाठी के अलावा शिक्षकों में प्रशांत मिश्रा, आशुतोष बादल, आशीष गुप्ता, नितीश मिश्रा, अर्पणा त्रिपाठी, महेंद्र यादव, महेश गुप्ता, देवराज गुर्जर, हिमांशु श्रीवास्तव आदि को उनके श्रेष्ठ शिक्षण के लिए सराहना की। उन्होंने नगर के सभी अभिभावकों को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए उनकी आशाओं पर खरा उतरने के लिए मन वचन एवं कर्म से समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय में डॉ० आर एल निरंजन, के के तिवारी ज्योति माखीजा कामना डेमड़ा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button