हरदोई/रितेश मिश्रा। जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने एवं गांवों में बढ़ते पारिवारिक तथा भूमि विवादों को रोकने सम्बन्ध कलेक्टेट सभागार में आयोजित समस्त उप जिलाधिकारी एवं सीओ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भारी संख्या में प्रवासी श्रमिकों के आने से ग्रामीण क्षेत्रों में पारिवारिक एवं भूमि विवाद बढ़े है इसलिए दोनों अधिकारी आपस समन्वय बनाकर अपने-अपने क्षेत्र के थानों में पुराने भूमि विवाद तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष नजर रखे और किसी प्रकार का विवाद करने पर 151 तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में चकरोड, खेल मैदान, तालाब तथा कुंओं को तत्काल कब्जा मुक्त और कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें और कब्जा मुक्त कराई गयी भूमि पर किसी भी योजना के अन्तर्गत मनरेगा से कार्य प्रारम्भ करायें।
उन्होने कहा कि सवायजपुर, बिलग्राम एवं शाहाबाद में आने वाली बाढ़ के सम्बन्ध में संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि बाढ़ चैकियों का निरीक्षण कर लें और बाढ़ चौकियों पर पूर्ति विभाग की ओर से खाने-पीने एवं मिट्टी के तेल की पर्याप्त व्यवस्था पहले से कराना सुनिश्चित कर लें तथा क्षेत्र के नाविक व गोताखोरी के नाम, मो0 नम्बर एवं पता आदि की सूची पहले से तैयार कर ले और बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में सफाई के साथ फागिंग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच हेतु शिविर का आयोजन करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सभी एसडीएम एवं सीओ से कहा कि आपस में तालमेल बनाकर एक साथ गांवों का निरीक्षण करें और छोटे-मोटे विवादों को ग्रामीणों की आपसी सहमति से निस्तारित करायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, कपिल देव सिंह, नगर मजिस्टेट जंग बहादुर यादव, सभी उप जिलाधिकारी, सीओ तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रही।