हरदोई/रितेश मिश्रा। कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन कायाकल्प के तहत ब्लाक सुरसा ग्राम पंचायत शाहाबृद्वीनपुर, ढोलिया, उमरापुर, बिराहिमपुर, सिकन्दरपुर, कैथेलिया, अंधर्रा, फातियापुर, ओदरापचलाई, भेलावां, सुुगंवा, ललौली, अस्यौली, फरदापुर, महुराकंला, बन्नापुर तथा कमरौलीके ग्राम प्रधान एवं सचिवों को कड़ी चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि अपनी ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों में कायाकल्प के तहत होने वाले कार्य जैस टाईल्स, शौचालय, किचन गार्डन, पेयजल, मिड-डे मिल शेड, हैण्डवास तथा विद्यालय की दीवारों पर बच्चों को प्रभावित करने वाली पेंटिग आदि के कार्य प्राथमिकता पर निर्धारित समय पर पूर्ण करायें।
उन्होने निर्देश दिये कि सुरसा ब्लाक को विद्यालयों के मामले में प्रेरणा ब्लाक बनाना है और इसके लिए सभी संबंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव कायाकल्प के तहत विद्यालयों के समस्त कार्यो को प्राथमिकता पर तेज गति से कराते हुए गुणवत्ता परक पूर्ण करायें और अन्यथा की दशा में सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं सचिव पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, ज्वाईट मजिस्टेट लक्ष्मी एन, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, पीडी श्रीनिवास, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम व संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, सचिव उपस्थित रहे।