– सत्ता की आड़ में खेतों को तालाब बनाने में जुटे मिट्टी माफिया जालौन। नगर में चल रहे मिट्टी के अवैध खनन पर तमाम शिकायतों के बाद भी रोक नहीं लग पा रही है। मिट्टी माफिया रात के अंधेरे तथा दिन के उजाले में धड़ल्ले से जेसीबी लगाकर मिट्टी का अवैध खनन करके खेतों को तालाब बनाने में जुटे हुए हैं। जब कोई विरोध करता है तो उसके साथ गाली गलौज व मारपीट के साथ ही जान से मारने तक की धमकी दी जाती है।
अवैध मिट्टी के खनन की कवरेज करने गए नगर के दो पत्रकारों को मिट्टी माफियाओं ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित पत्रकारों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर पत्रकारों को धमकी देने वाले मिट्टी माफियाओं के खिलाफ कारवाई एवं मिट्टी माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
नगर के औरैया मार्ग पर बिरिया खेड़ा मंदिर एवं हुल्की माता मंदिर के पास से वर्षों से जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर मिट्टी बेचने का अवैध व्यापार हो रहा है। मंदिर के पास मलंगा नाला पर अवैध रूप से पुल बनाकर मिट्टी की ढुलाई होती रहती है। मिट्टी माफियाओं ने मलंगा नाले के पार खेतों को तालाब में परिवर्तित कर दिया है। मंदिर के बगल में हुई मिट्टी की अवैध खुदाई ने मंदिर को भी खतरा पैदा कर दिया है। खेतों से दस से बीस फीट गहरी मिट्टी उठाई जा चुकी है।
करोड़ों की मिट्टी उठ जाने के बाद भी प्रशासन मिट्टी माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। मिट्टी माफियाओं एवं प्रशासन की साठगांठ से मिट्टी का अवैध कारोबार खूब फलफूल रहा है। इतना ही नहीं कोई कार्रवाई न होने से मिट्टी माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। मिट्टी माफियाओं के लिए एसडीएम का वह निर्णय वरदान साबित हो रहा है जिसमें वह किसानों को दस ट्राली मिट्टी उठाने की अनुमति दे रहे हैं। दस ट्राली की आड़ में सैकड़ों नहीं हजारों ट्राली मिट्टी निकाली जा रही है।
मिट्टी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने एवं मिट्टी की अवैध निकासी पर रोक लगाने के लिए कई बार समाजसेवियों ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है इतना ही नहीं कई बार समाचार पत्रों में भी समाचार प्रकाशित हुए हैं लेकिन इसका कोई फायदा होता हुआ नजर नहीं आया। औरैया मार्ग पर बिरिया खेड़ा हनुमान जी के मंदिर के पास लगातार जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी की अवैध निकासी की जा रही है एवं आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर मिट्टी की ढुलाई कर रहे हैं जिससे न सिर्फ दुर्घटनाएं हो रही हैं बल्कि राजस्व की भी क्षति हो रही है।
शुक्रवार की रात नगर के पत्रकार कपिल सोनी व नीरज तोमर को सूचना मिली रात में जेसीबी मशीन से बिरिया खेड़ा मंदिर के पास मिट्टी की खुदाई चल रही है। इस खबर की कवरेज के लिए रात में करीब दस बजे वह दोनों बाइक से उक्त स्थान पर जा रहे थे तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मिट्टी माफिया सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम तरसौल निवासी दीपू चौहान हाल निवास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास व रिजवान ने जबरन उनकी बाइक को रोक लिया और उनके साथ गाली गलौज करने लगे।
मना करने पर कहा कि यदि यदि खबर को प्रकाशित किया तो जान से मार देंगे तभी शोरगुल सुनकर आस पास के लोगों को आता देख उक्त दोनों आइंदा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उक्त संबंध में दोनों पत्रकारों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर दबंग मिट्टी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने एवं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग एसडीएम से की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इन दबंग भूमाफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।