– मौन प्रतिवाद कर गांधी चबूतरा पर धरना देकर रिहाई की मांग की उरई/जालौन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप गांधी चबूतरा पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही मौन प्रतिवाद कर धरना देकर रिहाई की मांग की।
इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गरीब, मजदूर एवं बेसहाराओं की मदद के अपराध में विगत 20 मई से जिला कारागार लखनऊ में निरुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय पालिका पर पूरा विश्वास है कि उन्हें जल्द ही न्यायलय द्वारा रिहा करके इंसाफ मिलेगा।
कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जितना भी उत्पीडऩ करना चाहे कर ले लेकिन अपनी दमनकारी नीतियों को अपनाकर भी कांग्रेस की गरीबों की मदद संबंधी सोच एवं पार्टी द्वारा गरीबो के हितों में किए गए कार्यों पर रोंक नहीं लगा पाएगी।
शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में सेवा सत्याग्रह चला रही है जिसके तहत पिछले सात दिनों में पच्चीस लाख गरीब एवं बेसहाराओं को भोजन कराया गया। हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। धरने में सिद्धार्थ दीवौलिया, दीपांशु ठाकुर, फैजान, अरविंद द्विवेदी, अखिलेश चौधरी, सुरेश दीक्षित, अमित पांडेय, पवन पटेल, संजीव तिवारी सहित कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।