उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सेठ जयपुरिया स्कूल में “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” का हुआ भव्य समापन समारोह

उरई। आज दिन शुक्रवार 31 जनवरी को ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का भव्य समापन समारोह सेठ जयपुरिया स्कूल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मा० डॉ० घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी, डॉ० दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक एवं मा० श्री स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री जल शक्ति विभाग, उ0 प्र0 सरकार के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चौहान उपस्थित रहे।

इसके साथ-साथ उक्त कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बॉयडवाल, चन्द्र प्रकाश बेसिक शिक्षा अधिकारी, राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्व0) प्रथम दल, सुरेश कुमार वरि0-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0/प्रर्व0), विनय कुमार पाण्डेय यात्रीकर/मालकर अधिकारी एवं सुनील कुमार अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व विद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्व0) प्रथम दल द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की रिपोर्ट उक्त कार्यक्रम प्रस्तुत की गयी एवं उक्त कार्यक्रम में अजय कुमार इटौरिया द्वारा मंच का संचालन किया गया।

सड़क सुरक्षा के कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले समाज सेवियों श्री अब्दुल अलीम खान, इं0 अजय कुमार गुप्ता ‘इटौरिया’, श्री अशोक कुमार राठौर, डा0 सी0पी0 गुप्ता, डा0 नरेश वर्मा, श्री लक्ष्मण दास बबानी, श्रीमती गरिमा पाठक, श्री युद्धवीर कंथरिया, श्री शान्ती स्वरुप महेश्वरी, श्री महावीर तरसौलिया, सुश्री शशि सोमेन्द्र सिंह, श्री रवि वर्मा, अध्यक्ष ई-रिक्शा यूनियन, श्री सुधीर कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष ऑटो/टैम्पो यूनियन इत्यादि समाज सेवियों को इस अवसर सम्मानित किया गया। साथ ही महाविद्यालय, इण्टर काॅलेज, जूनियर एवम् प्राथमिक विद्यालयों में चित्रकला, भाषण एवम् क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जो भी छात्र-छात्रायें उपस्थित नहीं हुए उनके पुरस्कार सम्बन्धित सक्षम स्तर से विद्यालयों भेजे दिये जायेंगे।

मुख्य अतिथि मा0 डा0 घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष एवम् विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी, डा0 दुर्गेश कुमार पुलिस अधीक्षक एवं मा० मंत्री प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बॉयडवाल, चन्द्र प्रकाश बेसिक शिक्षा अधिकारी, राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्व0) प्रथम दल, सुरेश कुमार वरि0-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0/प्रर्व0), विनय कुमार पाण्डेय यात्रीकर/मालकर अधिकारी द्वारा अपने-अपने वक्तव्यों के माध्यम से जनपदवासियों से अपील की है कि प्रदेश और देश के आर्थिक विकास के फलस्वरुप वाहनों में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है जिससे नियम संगत ड्राइविंग की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक बढ़ती जा रही है।

हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहन का संचालन करना एवं इसमें विशेष रुप से सावधानी बरतनी है कि नशे की हालत में हम वाहन न चलायें, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए हम वाहन न चलायें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, क्षमता से यात्रियों को न लें जायें, ट्रैक्टर ट्रालियों से यात्रियों को न लें जायें जैसे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हम सब के लिये आवश्यक हो गया है, जिससे जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। कार्यक्रम के अन्त में सुनील कुमार अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button