डीएम व एसपी ने सर्टिफिकेट देकर पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी को किया सम्मानित
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने स्पोर्ट्स किट के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
उरई। ग्राम अमीटा की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी स्वाति सिंह नें मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पैरा बैडमिटन किट के सामान के लिए गुहार लगाई स्पोर्ट्स किट सम्बंधित जरूरतों को जिलाधिकारी से सांझा किया। जिसके पश्चात उन्होंने तत्काल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी स्वाति सिंह की बात को गंभीरता से सुना एवं उनकी समस्या के निवारण के लिए तत्काल जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए।
आपको बता दें कि पैरा बैडमिंटन खेल की स्टेट चैम्पियन रही स्वाति ने हाल ही में मार्च में हुए झारखण्ड टूर्नामेंट में 6वीं रैंक हांसिल की थी जिसमें स्वाति का सिलेक्शन युगांडा में खेलने के लिए हुआ है। वहां जुलाई में पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नें स्वाति सिंह की जीते हुए टूर्नामेंट सराहना की और आगे खेलकर देश का नाम रौशन करें। इस दौरान झारखण्ड में हुए पैरा बैडमिंटन में जीते हुए सर्टिफिकेट को डीएम व एसपी ने दिया। साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द स्पोर्ट्स किट मिलेगी। आपकी मेहनत से जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। उम्मीद है कि आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करते हुए पैरा बैडमिंटन खेल में भारत को बुलंदियों को तक ले जाएंगे।