ग्राम मौखरी के प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजित

उरई/जालौन। आज दिनांक 08 नवम्बर 2023 जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी / जिला प्रोबेशन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद जालौन के ब्लॉक डकोर के ग्राम मौखरी के प्राथमिक विद्यालय में महिला कल्याण विभाग से हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर द्वारा छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बाल विवाह अधिनियम, पॉक्सो एक्ट 2012 आदि की जानकारी देकर जागरूक किया गया, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 व सामान्य के विषय में बताया गया इसका आवेदन पत्र प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर से प्राप्त करें। जेंडर विशेषज्ञ नीतू देवी द्वारा हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी गई, साथ ही उनके अधिकारों, सम्मान व स्वास्थ्य के आदि के विषय में बताया गया। काउंसलर रचना कुशवाहा द्वारा महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर 112, 181, 1090 एवं बताया गया अगर बच्चों को कोई भी समस्या है तो वो जिला परिषद पर स्थित बाल कल्याण समिति आकर संपर्क करके समाधान पा सकते है।
केस- वर्कर ऋचा ने सखी वन स्टॉप सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं के विषय में बताया महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आकर संपर्क करे सखी वन स्टॉप सेंटर जिला परिषद पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित है, गुड टच एवं बेड टच की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टॉफ, महिला कल्याण विभाग से हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर, नीतू देवी जेंडर विशेषज्ञ, सखी वन स्टॉप सेंटर से ऋचा केस वर्कर, मिशन वात्सल्य से काउंसलर रचना, पदम एवं छात्र, छात्राएं आगनवाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।