सूरज ज्ञान महाविद्यालय कोंच में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

कोंच/जालौन। सूरज ज्ञान महाविद्यालय कोंच द्वारा हाईस्कूल एवम इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में तहसील के विभिन्न विद्यालयों में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त मेधावियों का सम्मान समारोह माधौगढ़ विधानसभा के विधायक मूलचंद निरंजन के मुख्य आतिथ्य, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित के विशिष्ट आतिथ्य, सूरज ज्ञान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंधक अंकुर यादव, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र बोहरे की मंचीय उपस्थिति में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदोपरांत सरस्वती वंदना एवम स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्राओं माधुरी राजावत, प्रांजुल यादव एवम समीक्षा ने प्रस्तुत किया। डॉ० सुनील मुदगिल, मनोज पटेल, दीपांकर गौतम, शैलेंद्र नगाइच, मुकेश रायकवार आदि ने अतिथियों का बैज अलंकरण से स्वागत किया। सम्मान समारोह की प्रस्तावना एवम स्वागत भाषण डॉ आशुतोष कुमार मिश्रा ने प्रस्तुत की।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि शिक्षा, व्यक्तित्व विकास का वह माध्यम है जिसके द्वारा आप अपना सर्वांगीण विकास कर सकते है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सर्वसुलभ एवम गुणवत्ता युक्त तथा कौशल प्रधान शिक्षा प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा शिक्षा, सरकार के मूलभूत एजेंडा में शामिल है। उन्होंने समस्त सफल मेधावियों को बधाई दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह मेधावियों को और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते है, अतः उक्त कार्यक्रम करने के लिए समस्त सूरज ज्ञान परिवार को बधाई, धन्यवाद। महाविद्यालय के प्रबंधक अंकुर यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि सूरज ज्ञान महाविद्यालय गुणवत्ता युक्त एवम रोजगार परक तथा कौशल युक्त शिक्षा, उत्तम अनुशासन, छत्र/अभिभावक संतुष्टि हेतु दृढ़ संकल्पित एवम वचनबद्ध है। महाविद्यालय ने न तो कभी गुणवत्ता युक्त शिक्षा से समझौता किया है और न ही करेगा।
शिक्षित भारत, सुखी भारत की संकल्पना के साथ महाविद्यालय अहर्निश शिक्षा के माध्यम से समाज की सेवा के लिए संकल्पबद्ध है। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र बोहरे ने समस्त मेधावियों को शुभकामनाएं प्रदान की एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रोहित राठौर ने किया एवम आभार महाविद्यालय के मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी के के सोनी ने ज्ञापित किया। महाविद्यालय के प्रबंधक अंकुर यादव ने मंचस्थ अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
सम्मान समारोह में अमरचंद महेश्वरी इंटर कॉलेज, सेठ विन्द्रावन इंटर कॉलेज, नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज, एस आर पी इंटर कॉलेज,कमला नेहरू वालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती वालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पंडित रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज, महावीर इंटर कॉलेज सामी, परमहँस इंटर कॉलेज देवगांव, जनता इंटर कॉलेज अकनीवा, आदर्श इंटर कॉलेज भदेवरा, सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज कोंच, एस टी के बालिका इंटर कॉलेज कोंच के हाइस्कूल एवम इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त मेधावी छात्र/छात्राओं को शील्ड एवम प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में ओमप्रकाश प्रधानाचार्य, ब्रजेंद्र झा प्रधानाचार्य, गजेंद्र राजावत प्रभारी प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी प्रधानाचार्य, अजय स्वर्णकार, रहीस अहमद, नीरज सोनी, हरीओम तिवारी, अनिल यादव, भरत अग्रवाल, विकास ठाकुर,आशुतोष पटेल,अखिलेश यादव,दीपू पटेल, दीपा यादव, प्रतीक्षा पटेल सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक एवम छात्र-छात्राएं मौजूद रही।