उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसधर्म-आस्थाबड़ी खबर

राम भक्तों ने निकाली राम जवारे एवं रामनवमी की भव्य शोभायात्रा

कोंच (पीडी रिछारिया) नवरात्रि की प्रतिपदा को चंदकुआं स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर पर बोए गए राम जवारों की सेवा पूजा के उपरांत रामनवमी के दिन उनकी भव्य शोभायात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में शामिल संघ के विभाग कार्यवाह ओमनारायण एवं केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि भगवान राम ने मनुष्य को मानवता का पाठ पढ़ाने के साथ ही आदर्श मानव जीवन जीने की कला सिखाई है। उन्होंने कहा कि जियो तो मानवता के लिए और मरो भी तो मानवता के लिए, तभी मानव जीवन सार्थक होगा।

भगवान राम के विशाल चित्र के साथ राम जवारों को बग्घी में सवार कराया गया था। भूतेश्वर मंदिर से नई स्टेट बैंक, लवली चौराहा, जगतनारायण दीक्षित चौराहा होकर शोभायात्रा नईबस्ती पहुंची, वहां से आगे बढती हुई नगर पालिका, सागर चौकी तिराहा होकर मुख्य राजमार्ग से तहसील के समीप स्थित भारत माता मंदिर पहुंची जहां विधि विधान के साथ राम जवारों का विसर्जन कर दिया गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में युवा भगवा टोपियां, साफों और भगवा ध्वज हाथों में लिए अपने आराध्य भगवान राम की जय का गगनभेदी उद्घोष करते चल रहे थे। शोभायात्रा में भगवान राम लक्ष्मण जानकी, हनुमान, कृष्ण के अलावा हिंदू संस्कृति के तमाम पुरोधाओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। समापन स्थल भारत माता मंदिर पर सभी रामभक्तों को संदेश दिया कि भारतीय संस्कृति के अग्रदूत प्रभु श्रीराम के जीवन से आदर्श मानव धर्म की सीख लेने की आवश्यकता है।

इस दौरान आयोजन समिति से जुड़े सुशील दूरवार मिरकू महाराज, आरएसएस के जिला विद्यार्थी प्रमुख आशुतोष रावत, बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनियाँ, आकाश बुधौलिया, रामराजा निरंजन, धर्मेंद्र राठौर, सौरभ पुरवार, निखिल सोनी, शीलू कुठौलिया समेत सागर बोहरे शास्त्री, पवन झां, अंजू अग्रवाल, कृष्णा झां, मीरा चंदेरिया, बबिता अग्रवाल, विनोद अग्निहोत्री, शीलू उदैनियाँ, महेंद्र सोनी आदि शामिल रहे। शांति और सुरक्षा के दृष्टिगत एसडीएम कृष्णकुमार सिंह व सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी के निर्देशन में कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक भारी पुलिस बल के साथ शोभायात्रा में मौजूद रहे। इसके अलावा अन्य थानों का फोर्स भी बुलवाया गया था। शोभायात्रा मार्ग में रामभक्तों द्वारा स्वागत की भी जोरदार तैयारियां की गई थीं। कई जगह भगवा रंग के तोरण द्वार बनाए गए थे और जलपान की व्यवस्था की गई थी। जयप्रकाश नगर में संजय सोनी, शैलेष सोनी, जयप्रकाश सोनी, अरुण सोनी, सुधीर सोनी, ध्रुव सोनी, अभिषेक रिछारिया, शुभ, लाभ आदि लोगों ने पूड़ी सब्जी वितरण की व्यवस्था की।

जब पुलिस कप्तान ने खुद लिया जायजा –
राम जवारे एवं रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता का इसी बात से पता चलता है कि जिले से न केवल तमाम निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल यहां लगाया गया था बल्कि जिले के पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा खुद ही कोंच पहुंच गए और पूरी स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने शोभायात्रा प्रारंभ स्थल चंदकुआं स्थित सुप्रसिद्ध भूतेश्वर महादेव मंदिर से लेकर उस पूरे रूट का स्वयं भ्रमण किया जिस पर शोभायात्रा निकाली जानी थी। उन्होंने अधीनस्थों को छेदरहित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, एसएसआई लालबहादुर यादव, दरोगा सर्वेश कुमार सिंह, संजय सिंह पाल, सुनील कुमार सैनी, सचिन शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.