बॉलीवुड में जिले की पहचान बने हैं मानसिंह करामाती
कोंच (पीडी रिछारिया) मानसिंह करामाती,एक ऐसा चमकता हुआ नाम जो बॉलीवुड में जनपद जालौन की पहचान बना हुआ है। बुंदेलखंड जैसे पिछड़े भूभाग में बसे जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई के रहने वाले करामाती की रुपहले पर्दे पर बेहतरीन अदाकारी देख यहां के युवाओं का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। इतना ही नहीं, जब भी इस सख्श की बात चलती है तो गरीबी और मुफलिसी में गुजारा करने वाले घरों के बच्चों में कुछ कर गुरजने की हिम्मत आ जाती है।
बताना समीचीन होगा कि करामाती एक बेहद गरीब परिवार से तालुक रखते हैं, उनके पिता अर्जुन सिंह का कैंसर से निधन हो जाने के बाद उनकी मां विमला देवी ने बड़ी मुश्किलों में मानसिंह की परवरिश की। करामाती को बचपन से ही अभिनय करने का शौक था। शिक्षा खत्म करने के बाद वो मुंबई चले गए बॉलीवुड में किस्मत आजमाने। वहां इस लाइन में कोई इनका जानने वाला नहीं था सो वहां पर बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पेट भरने के लिए उन्होंने सब्जी बेचने और एक जिम में साफ सफाई का काम भी किया लेकिन हिम्मत नहीं हारी। उनका पहला काम अर्जुन कपूर के साथ एक धारावाहिक ‘मिशन सपने 2’ में किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, एक के बाद एक उन्हें छोटे बड़े काम मिलने लगे। वर्ष 2022 में उनकी बड़ी फिल्म आने वाली है ‘मोनिका ओह माई डार्लिंग’ और ‘द फेस ऑफ द फेसलेस’। इसके साथ ही कई वेब सीरीज और सीरियल्स में भी उनके जबर्दस्त काम को सराहा गया है। रुद्रकाल, द इनवेस्टिगेशन सीजन 2, अभय 3, मुर्शीद, मंजुलिका, मरघट में उन्होंने काम किया है। मोनिका ओह माई डार्लिंग में स्टार कास्ट राजकुमार राव, राधिका आप्टे, राधिका मदान, हुमा कुरैशी हैं। सीरियल एक महानायक डॉक्टर बीआर अंबेडकर में कई सारे एपीसोड में काम किया। क्राइम पेट्रोल, मौका ए वारदात, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इशारों इशारों में के अलावा कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं। जल्द ही उनकी इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म आने वाली है। वो एक अच्छे हास्यकलाकार भी हैं।