अरुणाचल प्रदेश की स्वर्ण जयंती और 36वें राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई
नई दिल्ली (न्यूज़ एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की स्वर्ण जयंती और 36वें राज्य स्थापना दिवस समारोह पर अरुणाचल प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने उनकी सराहना करते हुए कहा कि उगते सूरज की इस पहचान को, इस नई ऊर्जा को इन 50 वर्षों में आप सभी परिश्रमी, राष्ट्रभक्त बहनों-भाइयों ने निरंतर सशक्त किया है। उन्होंने प्रसिद्ध भारत रत्न, डॉ. भूपेन हजारिका के प्रसिद्ध गीत अरुणाचल हमारा की पंक्तियों को भी याद किया। प्रधानमंत्री आज अरुणाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती और 36वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने देश भक्ति और सामाजिक सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने और देश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए अरुणाचल प्रदेश की प्रशंसा करते हुए कहा, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक सद्भाव की जिस भावना को अरुणाचल प्रदेश ने नई ऊंचाई दी है, अपनी सांस्कृतिक विरासत को जिस प्रकार आपने संजोया-संवारा है, परंपरा और प्रगति को जिस प्रकार आप साथ लेकर चल रहे हैं, वो पूरे देश के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने खुद को राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, एंग्लो आबोर युद्ध हो या फिर आजादी के बाद सीमा की सुरक्षा, अरुणाचल वासियों की वीरता की गाथाएं प्रत्येक भारतवासी के लिए अनमोल विरासत हैं।
प्रधानमंत्री ने राज्य के अपने कई दौरों को याद किया और मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में डबल-इंजन-सरकार के तहत विकास की गति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास अरुणाचल प्रदेश के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने विश्वास को दोहराते हुए कहा कि मेरा ये पक्का विश्वास रहा है कि पूर्वी भारत और खासकर पूर्वोत्तर भारत 21वीं सदी में देश के विकास का इंजन बनेगा। इसी भावना के साथ अरुणाचल प्रदेश के विकास को गति देने के लिए बीते 7 सालों में अभूतपूर्व काम किया गया है। कनेक्टिविटी और बिजली के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में व्यापक काम चल रहा है और इससे अरुणाचल प्रदेश में जीवन और व्यापार आसान हो रहा है। क्षेत्र की सभी राजधानियों को प्राथमिकता के आधार पर रेल से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, हम अरुणाचल को पूर्वी एशिया का एक प्रमुख गेटवे बनाने में पूरी ताकत से जुटे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से भी अरुणाचल की भूमिका को देखते हुए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रकृति और संस्कृति के साथ तालमेल बिठाते हुए प्रगति की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए कहा, आपके प्रयासों के कारण अरुणाचल जैव विविधता के सबसे अहम क्षेत्रों में से एक है। मोदी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और स्वयं सहायता समूहों के क्षेत्र में विकास के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए निरंतर कार्य करने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की भी प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्तर पर अरुणाचल की पर्यटन क्षमता को साकार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया।