उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

यूपी फिर मांगे डबल इंजन वाली भाजपा सरकार : गौरीशंकर वर्मा

उरई (जालौन) बुधवार को विधानसभा उरई-जालौन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने ग्राम ददरी कोरोना खरका ऐर टीकर में घर घर जाकर लोगों से अपने समर्थन में वोट रूपी आशीर्वाद मांगा। इस दौरान में पूर्व जिला अध्यक्ष उदयन पालीवाल सोनू मिश्रा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज पालीवाल मंडल अध्यक्ष मंगल राजपूत जिला उपाध्यक्ष किशोरी बापू मुन्ना राजपूत खेमचंद राजपूत प्रधान टीकर भाग बली राजपूत प्रधान खरका वीरेंद्र राजपूत शैलेंद्र राजपूत शैलेंद्र राजपूत ददरी आकाश त्रिवेदी शिवम गुप्ता जितेंद्र चौहान रामू निरंजन दौलत निरंजन आशीष गुप्ता रामू द्विवेदी ब्लाक प्रमुख आकाश राजपूत राम सहारे राजपूत उदयभान राजपूत करमेर उपेंद्र गुर्जर उमेश कुमार राहुल परिहार पुष्पेंद्र सेंगर अखंड प्रताप विश्वजीत चौहान कुलदीप सिंह ऋषभ श्रीवास्तव धर्मेंद्र चौहान ओमकार निरंजन सुभाष द्विवेदी एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं जन जन से फिर से की कमल खिलाने की अपील।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button