दुकानों से पकड़ी प्रतिबंधित पॉलीथिन, वसूला जुर्माना
सेनेटरी इंस्पेक्टर ने दुकानों पर देखी साफ सफाई की व्यवस्था

कोंच/जालौन। कोर्ट और शासन प्रशासन की सख्ती के बाद भी दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग बदस्तूर जारी है।
सोमवार को नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन ने पालिका कर्मी राजा गुप्ता, पवन वर्मा आदि के साथ नगर के कई इलाकों में मिठाई, परचून, सब्जी, दूध आदि खाद्य पदार्थों एवं अन्य वस्तुओं की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर संबंधित दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया।
वहीं दुकानों पर साफ सफाई न होने और गंदगी व्याप्त होने पर भी संबंधित दुकानदारों से 100-100 रुपए जुर्माना वसूला गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग कतई न करें, दुकानों में साफ सफाई का ध्यान रखें अन्यथा चालान कर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। चेकिंग अभियान से दुकानदारों में खलबली मची रही और कई दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन छिपाते हुए भी देखे गए।