उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय का प्रथम लेखा मिलान व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न

उरई। जालौन गरौठा-भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र-45 (अ०जा०) में लोकसभा चुनाव-2024 के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय का प्रथम लेखा मिलान दिन गुरुवार 9 मई 2024 को जिला पंचायत सभागार जालौन स्थान उरई में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री विवेकानन्द की उपस्थिति में किया गया।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को मतदान की तिथि के पूर्व तक अपने निर्वाचन व्यय का तीन बार लेखा मिलान करवाना आवश्यक है इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी जालौन द्वारा उम्मीदवारों के लेखा मिलान के लिये 9,13 एवं 17 मई 2024 की तिथियां निर्धारित की गयी है। इसी क्रम में आज जालौन गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का लेखा मिलान सम्पन्न किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी के लिये निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा पंचानवे लाख रुपये है। प्रत्येक अभ्यर्थी को इसी सीमा के अन्दर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न मदों पर प्रचार सम्बन्धी निर्वाचन व्यय करना है। मिलान के समय आज उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निर्वाचन व्यय किये जाने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी। तथा उम्मीदवारों द्वारा इस सम्बन्ध में की गयी जिज्ञासाओं का समाधान वित्त नियंत्रक, राजकीय मेडिकल कालेज उरई/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण आबिद अली अंसारी द्वारा किया गया। प्रत्येक उम्मीदवार को द्वितीय लेखा मिलान की तिथि दिनांक 13 मई 2024 तक सम्पूर्ण व्यय वाउचर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। तीसरे तथा अन्तिम लेखा मिलान की तिथि दिनांक 17 मई 2024 निर्धारित है, उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय पर विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, पांचों विधानसभाओं के सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक के लाइजनिंग ऑफिसर डॉ० मुनीश कुमार गंगवार, सहायक निदेशक मत्स्य, अरूण राज खरे लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, होरीलाल पटेल वित्तीय परामर्शदाता, राजवीर सिंह सहायक कोषाधिकारी तथा लेखा टीम के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button