– आए दिन दुकानदार तोड़ देते हैं कंटेनमेंट इलाकों के वेरिकेट्स कोंच/जालौन। कोविड-19 के नियमों का पालन कराने की प्रशासन की तमाम हिदायतों का दुकानदारों पर कोई असर नहीं हो रहा है और वेे नियम कायदों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। जवाहर नगर और तिलक नगर इलाकों में कोविड संक्रमित निकलने के बाद इन इलाकों को कंटेनमेंट एरियाज घोषित करते हुए प्रशासन ने जो वेरिकेटिंग कराई थी उसे दुकानदारों और राहगीरों ने अपनी सुविधानुसार तोड़ ताड़ कर फेंक दिया था जिसे मंगलवार को एसडीएम अशोक कुमार ने दोबारा से अपने सामने लगवाया और उन इलाकों के दुकानदारों को हिदायत दी है कि अगर इन वेरिकेटिंग को तोडऩे का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन भले ही कोरोना को लेकर कितना भी मुस्तैद क्यों न हो लेकिन दुकानदारों और राहगीरों ने कोरोना को मजाक बना कर रख दिया है जिसके चलते वे हॉटस्पॉट इलाकों में जमकर धमाचौकड़ी मचाए हैं। यहां तक कि उन्होंनेे जवाहर नगर और तिलक नगर के कंटेनमेंट जोनों में लगाए गए वेरिकेट्स तोड़ कर आवागमन भी शुरू कर दिया था। एसडीएम अशोक कुमार ने सख्ती दिखाते हुए पालिका के ईओ बुद्धि प्रकाश और आरआई सुनील को बुला कर फिर से वेरिकेटिंग करा कर इलाके सील करा दिए हैं और इलाकाई दुकानदारों तथा नागरिकों को सख्त हिदायत दे दी है कि हॉटस्पॉट एरियाज में सभी तरह की आर्थिक, सामाजिक और व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है जिसका उल्लंघन करने बालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनेे जागरूक नागरिकों को इंगित करते हुए कहा, जो भी कंटेनमेंट इलाकों में फालतू घूमता दिखे उसकी वीडियोग्राफी करके उन्हें भेजें ताकि संबंधित के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सके।