उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

युवाओं को जोश के साथ ही होश में रहकर सनातन धर्म को आगे ले जाने का कार्य करना चाहिए : जितेंद्र निरंजन

युवा दिवस के रूप में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती

कोंच/जालौनयुवाओं के प्रेरणास्रोत व युग पुरूष स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती गुरुवार को भारत विकास परिषद शाखा कोंच के तत्वावधान में सरकार पैलेस में युवा दिवस के रूप में मनाई गई। मुख्य अतिथि जितेंद्र निरंजन आशू ने स्वामी विवेकानंद को युग पुरुष बताते हुए युवाओं से उनके आदर्शों व सिद्धांतों पर चलकर नेक इंसान बनने व राष्ट्र के नव निर्माण में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को जोश के साथ ही होश में रहकर सनातन धर्म को आगे ले जाने का कार्य करना चाहिए।

परिषद के नगर अध्यक्ष इंजी. राजीव रेजा की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में भागवताचार्य पं. हरिओम थापक झांसी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। विधायक पुत्र जितेंद्र निरंजन आशू मुख्य अतिथि रहे। संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी गुप्ता उरई, जयंती कार्यक्रम के संयोजक व शिक्षाविद पं. विजय रावत, भाविप महिला संयोजिका डॉ. नीता रेजा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। भाविप सचिव शैलेंद्र सर्राफ और कोषाध्यक्ष अनुज पाटकार द्वारा भगवा पट्टिका पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। छात्रा तनिष्क पाठक व अर्चना ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रो. वीरेंद्र सिंह ने भाविप स्थापना पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता थापक ने कहा, भारतीय संस्कृति के ब्रांड अंबेसडर के लिए स्वामी विवेकानंद को जाना जाता है, उन्होंने युवाओं में जनजागृति का काम किया और भारत में आध्यात्मिक चेतना का संचार किया है। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। संचालन डॉ. मृदुल दांतरे ने किया। इस दौरान प्रो. वीरेंद्र सिंह, विज्ञान विशारद सीरौठिया, श्रीकांत गुप्त, नरसिंह गहरवार, कढ़ोरेलाल यादव, शिवप्रसाद निरंजन, गजराज सिंह सेंगर, नरेंद्र मोहन मित्र, रामशंकर छानी, प्रह्लाद सोनी, डॉ. दिनेश उदैनिया, संजय सिंघाल, ओमशंकर अग्रवाल, देवेंद्र द्विवेदी, मयंक मोहन गुप्त, पवन झा, बृजबिहारी गुबरेले, शंभू पटेल, राजेंद्र निगम, सोहन वाजपेयी, डॉ. जितेंद्र वर्मा, डॉ. मुनीश शुक्ला, राजेंद्र दुवे, लल्लूराम अग्रवाल, नरेंद्र दुवे लल्लन, मोहम्मद वसीम सिद्दीकी, अमरेंद्र दुवे, इंदिरा द्विवेदी, मीरा बेहरे, प्रार्थना रेजा, मीरा चंदेरिया आदि मौजूद रहे।

इन युवा प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित –
भाविप द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट करने वाले युवाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आशू निरंजन सहित मंचासीन सभी अतिथियों ने मोहम्मद वसीम सिद्दीकी, अमरेंद्र दुवे, आशुतोष मिश्रा, शंभू पटेल, डॉ. मृदुल दांतरे, डॉ. जितेंद्र चंदेरिया, तरुण झा, तनिष्क पाठक, आशीष प्रजापति, अपर्णा कुशवाहा, सागर कपूर, पारसमणि अग्रवाल, निखिल अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

एमपीडीसी, बद्रीप्रसाद कॉलेज में भी मनाई गई जयंती –
स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में भी गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षकों डॉ. भूपेंद्र त्रिपाठी, डॉ. महेंद्रनाथ मिश्रा, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. अल्पना सिंह, डॉ. मधुरलता द्विवेदी, लवकेश, प्रतीक सोनी, हरिश्चंद्र तिवारी आदि ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। संचालन शिव श्रीवास्तव ने किया। आकाश राठौर, विकास पटेल लंबरदार, श्रेयांश मिश्रा, ऋषि त्रिपाठी, सुजय पटेल, उदय प्रताप आदि मौजूद रहे। वहीं बद्रीप्रसाद महाविद्यालय में भी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button