आपका आशीर्वाद ही हमारी जीत है : कैलाश राजपूत

उरई। बीते कई सालों से ऐर छेत्र में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराने वाले कैलाश राजपूत को निश्चित तौर पर क्षेत्र की जनता विजयी बनाएगी। हर गांव से मिल रहे जनसमर्थन से कैलाश के समर्थक भी काफी खुश हैं। आज भी ऐर जिला पंचायत सीट से प्रबल उम्मीदवार कैलाश ने कई ग्रामों में जाकर वोट मांगे। ऐर जिला पंचायत सीट काफी चर्चित सीट मानी जा रही है। इस सीट से बसपा प्रत्याशी कैलाश राजपूत ने दावेदारी ठोकी है। कैलाश राजपूत घर घर जाकर लोगों से एक बार विश्वास करने का वादा करके वोट मांग रहे हैं। उनका कहना है कि आपका जीत रूपी आशीर्वाद मिल जाए तो वह क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि में हमेशा दुख और सुख में आप लोगों के साथ रहा हूं। सर्व समाज के सहयोग से इस बार एेर जिला पंचायत की सीट पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी युवाओं और बुजुर्गों और मातृ शक्ति पर है।