उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

डॉ. सौरभ मालवीय का हुआ सम्मान, शुभचिंतकों ने जताया हर्ष

कोंच/जालौनहिंदी साहित्य और पत्रकारिता के सुपरिचित हस्ताक्षर माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय नोएडा परिसर के सहायक प्राध्यापक डॉ. सौरभ मालवीय को पत्रकारिता विधा में पं. प्रतापनारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान 2020 प्रदान किए जाने पर कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने हर्ष व्यक्त किया है। भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा प्रखर वक्ता डॉ. सौरभ मालवीय को यह सम्मान विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, उप्र हिंदी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. सदानंद गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक डॉ. विजय कर्ण सहित तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में सूबे की राजधानी स्थित निराला नगर में प्रदान किया गया।
कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल संरक्षक मंडल के सदस्य डा. मालवीय को मिले सम्मान के लिए फेस्टिवल टीम में हर्ष है। गौरतलब है कि डॉ. मालवीय देशभर के विभिन्न समाचार पत्र/ पत्रिकाओं एवं अंतर्जाल पर समसमायिक मुद्दों पर लेखन करते हैं। विभिन्न ज्वलंत एवं राजनीतिक मुद्दों पर प्राय: टीवी चर्चाओं में विचार रखते हैं, साथ ही राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष अटल विहारी वाजपेयी, विकास के पथ पर भारत, राष्ट्रवाद और मीडिया एवं भारत बोध आदि किताबों के सृजनकर्ता भी हैं। डॉ. मालवीय को प्राप्त प्रमुख सम्मानों में विष्णु प्रभाकर पत्रकारिता सम्मान, प्रवक्ता डॉट कॉम सम्मान, सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान आदि सम्मिलित है। वहीं कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संरक्षक मंडल सदस्य डॉ. सौरभ मालवीय को पं. प्रतापनारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान 2020 से अंलकृत किए जाने पर संस्थापक/ संयोजक पारसमणि अग्रवाल, विकास द्विवेदी, प्रंशात तिवारी, रंजीत कुशवाहा, अब्दुल, मानसिंह करामाती, ज्योति राजपूत, अनुपमा पांडे, सपना श्रीवास, शिफा खान गाजीपुर, सोनू सहाब, निहारिका लाक्षकार, प्रज्ञा धांगर, स्नेहा मौर्या, मंजूलता खरे आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button