– कृषक गोष्ठी में की संख्या देख खुश हुए एडीएम
– आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत देखने को मिली ब्लॉक कुठौंद में – विधायक कालपी कुठौंद/जालौन। 25 दिसम्बर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती को विकास खण्ड कुठौंद में आज सुशासन दिवस एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एडीएम प्रमिल कुमार ने वहाँ पर मौजूद भीड़ को देख खुश हुये और कहा कि सरकार की मंशा अनुसार कार्य खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसका उदाहरण आज उपस्थित भीड़ ने दे दिया है खुशी की बात ये है महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है जिससे प्रतीत होता है कि विकास खण्ड कुठौंद में शासन की योजनाओं को धरातल में काम किया जा रहा है। विधायक कालपी ने कहा कि आज आत्म निर्भर भारत देखने को मिल रहा है जिसको आज कुठौंद ब्लॉक में देखने को मिल रहा है महिलाओं की भारी भरकम उपस्थित से ये सिद्ध होता है कि महिलाओं ने इस सरकार में समूह का विस्तार कर बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है विधायक जी ने बताया कि सरकार में किसी की गुड़ाई नही है पुलिस अपने हिसाब से काम कर रही है कोई किसी का हनन नही कर सकता है अपराध मुक्त समाज बनाने को लेकर पुलिस भी काम कर रही है और एक योजना भी प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की है कि अब नरेगा मजदूर को जिसने 90 दिन पूर्ण कर लिए हो उनको प्रधान मंत्री आवास और पेंशन देने का काम सरकार करने जा रही है। सरकार का काम सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ना है। और इसी संकल्प के साथ भाजपा काम करती रहेगी सरकार की एक योजना आयुष्मान योजना है जिसमे लाभार्थी को 5 लाख तक का फ्री इलाज किसी भी अस्पताल में करा सकते है सरकार की प्रमुख योजना है इसके अलावा जो ब्यक्ति गरीब है और आयुष्मान कार्ड नही है। उनको अभी तक हमने तीन करोड़ का अनुदान दिलाया है। और आगे भी दिलाते रहेंगे किसी भी को जरूरत है। तो मेरे कार्यकर्ता से मेरा लेटर पेड लेकर अपना काम करा सकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्यवक्ता नरेन्द्रपाल सिंह जादौन विधायक कालपी, एडीएम प्रमिल कुमार, एएसपी अवधेश कुमार सिंह, नागेंद्र गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष, श्रीमती नीलम यादव ब्लॉक प्रमुख, मण्डल अध्यक्ष अमित नीखरा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विश्व पाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार, मंच का संचालन जिलेदार मानसिंह चौहान (नलकूप विभाग) ने किया पशुधन प्रसार अधिकारी संतोष राजपूत के साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं में पवन शर्मा, जयपाल सिंह, आलोक मिश्रा, आशीष चतुर्वेदी, अरविंद सेंगर,संजय दुबे, कुलदीप मिश्रा, विवेक कुशवाहा, रामप्रकाश निषाद, लकी त्रिपाठी, रुद्भप्रताप सिंह, श्रीप्रकाश दीक्षित, लवकुश त्रिपाठी आदि के साथ साथ समस्त भारतीय जनता पार्टी के लोग मौजूद रहे।