उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कनासी में 40 लाख की चोरी से सनसनी, चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती

आला अधिकारी मौके पर एसओजी और फील्ड यूनिट ने भी क्लू उठाए

कोंच/जालौनदुस्साहसी चोरों ने कनासी गांव में एक घर में धावा बोल कर चालीस लाख के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया और आराम से निकल गए। इस घटना से आस-पास इलाकों में सनसनी मच गई और गांवों में लोग डरे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस के अलावा आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एसओजी सर्विलांस टीमों को चोरी का अनावरण करने के काम पर लगाया गया है, इसी के साथ साथ फील्ड यूनिट ने भी मौके से क्लू उठाए हैं।

जानकारी के मुताबिक सर्किल के नदीगांव थाना क्षेत्र के गांव कनासी में बुधवार की रात गांव में प्राइवेट तौर पर चिकित्सक का काम करने वाले मुन्ना लाल पटेल पुत्र नाथूराम और उनकी पत्नी मकान के निचले हिस्से में बने कमरे और उनका बेटा श्यामजी जो बैंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तथा पुत्र वधु ऊपर के कमरे में सो रहे थे। सुबह जब उनकी आंख खुली तो देखा कि कमरे की अलमारी खुली पड़ी है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। यह देखकर उनके होश उड़ गए। घर में रखी लाखों की नकदी तथा भारी मात्रा में जेवर जिसमें चार सोने की चेनें, पंद्रह अंगूठी जनाना और मर्दाना, एक बड़ा मंगलसूत्र, सोने की झुमकी, टॉक्स, बाला, लटकन, चार चूड़ियां सोने की, पंद्रह जोड़ी पायलें, दो चांदी की अंगूठी आदि सामान पर चोर हाथ साफ करके निकल गए थे।

चोरी गए माल की कीमत लगभग चालीस लाख बताई जा रही है। सूचना पर एसएचओ नदीगांव उमाकांत ओझा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने भी मौका-ए-बारदात का बारीकी से निरीक्षण किया। हैरान करने वाली बात यह है कि घर में चोरों के घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं अलबत्ता पिछवाड़े का दरवाजा खुला पाया गया जो चोरों द्वारा बारदात को अंजाम देकर निकलने के लिए खोला गया होगा। आशंका यह भी जताई जा रही है कि एक या अधिक बदमाश दिन में ही घर के किसी अंधेरे हिस्से में छिप गए होंगे और आधी रात के आस-पास पिछवाड़े का दरवाजा खोल कर साथियों को अंदर कर लिया होगा। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी बदमाश कैद हुए हैं जिसके मुताबिक वारदात को अंजाम देने वालों की संख्या चार पांच हो सकती है।

बहरहाल, उक्त घटना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। थाना प्रभारी उमाकांत ओझा का कहना है कि अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, मामले की जांच की जा रही है। एएसपी असीम चौधरी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और थाना पुलिस को जल्द घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए। सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

इस बात को लेकर हैरान है पुलिस कि आखिरकार चोर घर में घुसे कैसे
कनासी गांव में बुधवार की रात हुई करीब चालीस लाख की चोरी की घटना को पुलिस प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध तो मान ही रही है, वह इस बात को लेकर भी खासी हैरान है कि आखिरकार चोर घर में दाखिल कैसे हुए जबकि पूरा घर इस तरह से सेफ है कि बिना कुंडी तोड़े कोई उसमें दाखिल हो ही नहीं सकता है। पुलिस की छानबीन में गृहस्वामी भी इस यक्ष प्रश्न का कोई सटीक जबाव दे पाने की स्थिति में नहीं नजर आया सिवाय इसके कि हो सकता है चोरों में से एकाध दिन में ही किसी अंधेरी जगह में छिप कर बैठ गया हो और आधी रात के आस-पास उसने पिछवाड़े का दरवाजा खोल कर अपने अन्य साथियों को अंदर दाखिल कर लिया हो। बहरहाल, इस पूरे मामले का अनावरण करने के लिए एसओजी और सर्विलांस टीमों को लगाया गया है और सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस कप्तान डॉ ईराज राजा ने भी अधीनस्थों को शीघ्र खुलासे के कड़े निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button