लखनऊ। रेजीडेंट डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन, (आरडीडब्ल्यूए) किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का गठन किया गया है। एसोसिएशन सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत पंजीकृत हुआ है। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव डॉ सौरभ ने दी। उन्होंने बताया कि यह हम सबके लिए बहुत ही खुशी का पल है कि रेजीडेंट डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन का पंजीकरण सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम संख्या 21, 1860 के तहत हो गया है। इसकी पंजीकरण संख्या LUC/04437/2020-2021 है। डॉ सौरभ ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के साथ ही सभी सदस्यों को इसके लिए शुभकामनायें दी हैं।
एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों में अध्यक्ष एनाटॉमी विभाग की डॉ कावेरी डांडे, उपाध्यक्ष प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ आकाश जैन, महासचिव पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉ सौरभ श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष कान, नाक, गला विभाग के डॉ कृष्ण कुमार चौबे, सदस्य जीरियाट्रिक मेंटल हेल्थ के डॉ अम्बरीश कुमार मिश्रा, सदस्य कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ दीपक कुमार, सदस्य फार्मोकोलॉजी विभाग के डॉ मिथिलेश कुमार, सदस्य कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉ मोहित मिश्रा, सदस्य यूरोलॉजी विभाग के डॉ रवि प्रकाश मिश्रा तथा सदस्य, जनरल सर्जरी विभाग के डॉ आदर्श डांडे शामिल हैं।