मदर्स प्राइड में तीन दिवसीय कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
बच्चों की छिपी प्रतिभाएं बाहर निकालने को उचित मंच जरूरी : विधायक

कोंच/जालौन। उरई रोड स्थित मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को तीन दिवसीय कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का श्रीगणेश क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर तमाम तरह की प्रतिभाएं होती हैं, आवश्यकता होती है उन्हें बाहर निकालने का अवसर प्रदान करने की। कला और विज्ञान से जुड़ी यह प्रदर्शनी बच्चों को आगे बढ़ने और उनमें रचनात्मकता का समावेश करने में मददगार होगी।
मदर्स प्राइड के बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल्स तथा सरस आर्ट ग्रुप द्वारा पूर्व में आयोजित किए गए प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षुओं के बनाए चित्रों की प्रदर्शनी के तीन दिवसीय आयोजन का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। नगर के तमाम नामचीन लोगों ने वहां पहुंच कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की बौद्धिक क्षमता की मुक्त कंठ से सराहना की। सरस आर्ट ग्रुप के प्रमुख संजीव सोनी सरस ने बताया कि 3 फरवरी शुक्रवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्कूल प्रबंधक आनंद पांडे, प्रिंसिपल आदित्य पांडे, विश्वनाथ, अजय, सागर, दीपक, आभा, परवेज, किशन आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। विज्ञान विशारद सीरौठिया, सुनील शर्मा भी रहे।