कोविड के फैलते संक्रमण के मद्देनजर नगर को किया जा रहा है सेनेटाइज

कोंच। नगर में रोज ही निकल कर आ रहे दर्जनों कोविड संक्रमितों को ध्यान में रखते हुए सक्रिय हुए पालिका प्रशासन ने मंगलवार को कई इलाकों में सेनेटाइजेशन कराया। इनमें वे इलाके खासतौर पर शामिल हैं जहां कोरोना संक्रमित ज्यादा निकल कर आ रहे हैं।
हालांकि वीकेंड लॉकडाउन में सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया थोड़ी सुस्त रही और उस स्पीड से कई मोहल्ले सेनेटाइजेशन से महरूम रहे लेकिन जिस तेजी से संक्रमण अपने पांव पसार रहा है और कोविड की स्थिति भयावह होती जा रही है, उसे देखते हुए पालिका प्रशासन भी सक्रिय हो उठा है। मंगलवार को पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी/ एसडीएम अशोक कुमार के कड़े निर्देशन और आरआई सुनील कुमार यादव की देखरेख में पालिका कर्मियों की टीम ने सीएचसी, सिंहवाहिनी मंदिर, प्रताप नगर, तिलक नगर, जवाहर नगर आदि इलाकों में व्यापक रूप से सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। आरआई सुनील का कहना है कि अभियान रोज सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलाया जा रहा है। किसी भी इलाके को बिना सेनेटाइज के नहीं छोड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना कस्बे के लगभग सभी इलाकों को अपनी गिरफ्त में लेकर कहर बरपा रहा है और कमोवेश हर रोज बड़ी संख्या में संक्रमित भी निकल रहे हैं और एक दो मौतें कोरोना संक्रमितों की हो रही हैं। ऐसे में जहां सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थानों से कोविड की रोकथाम के उपायों की अपेक्षा लोगों को है, वहीं आम जनता को भी कोरोना के खतरों को समझने की खासी जरूरत है तभी इसके क्रूर पंजों से खुद को और अपनों को बचाया जा सकता है।