सेवानिवृत्ति पर संग्रह अमीनों को सहकर्मियों ने दी विदाई

कोंच। सरकारी सेवा अवधि पूरी कर चुके दो संग्रह अमीनों को शनिवार को तहसील सभागार में उनके सहकर्मियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकारी सेवा में एक निश्चित आयु पूरी करने के बाद सेवा निवृत्ति एक अपरिहार्य प्रक्रिया है जिससे सभी को गुजरना पड़ता है। निश्चित रूप से विरह के क्षण वेदनादायक होते हैं। अवकाश ग्रहण के बाद सामाजिक दायित्वों का बड़ा दायरा है जिसे वह उसी शिद्दत से निभाएंगे जिस जिम्मेदारी से निभाने का प्रयास करेंगे।
राजस्व संग्रह अमीन संघ के तहसील अध्यक्ष रवींद्र शुक्ला और उरई तहसील में पदस्थ कोंच निवासी अमीन सुधीर चोपड़ा को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई देने के लिए तहसील सभागार में जुटे उनके सहकर्मियों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया और उपहार भेंट कर उनके यशस्वी जीवन की कामना की। अवकाश प्राप्त अमीन द्वय महेश नगरिया, रामेश्वर दयाल कस्तवार ने सेवानिवृत्त हो रहे दोनों अमीनों के साथ किए गए कामों का उल्लेख करते हुए उनकी कार्यशैली की मुक्त कंठ से सराहना की। संचालन सुयश पाठक और निर्भय यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बट्टन शुक्ला, अतुल शर्मा, नवीन दीक्षित, राघवेंद्र शर्मा, प्रदीप, पवन खिलाड़ी, पिंकेश शुक्ला, ऊषा निरंजन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।