उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
एसडीएम एवं प्रभारी तहसीलदार ने मत्स्य पालन केंद्र का लिया जायजा लिया
साफ-सफाई नहीं मिलने पर अधिकारियों ने जताई नाराजगी

कोंच (पीडी रिछारिया)। एसडीएम एवं प्रभारी तहसीलदार ने पहाड़गांव रोड स्थित मत्स्य पालन केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साफ-सफाई ठीक नहीं मिलने पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई।
कस्बे के पहाड़गांव रोड पर स्थित मत्स्य पालन केंद्र का निरीक्षण करते हुए एसडीएम ज्योति सिंह और प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने प्रवेश द्वार पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त देख इसके निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद कोंच को पत्र लिखा। केंद्र के अंदर टिन शेड के नजदीक अजगर नजर आने पर एसडीएम ने वन विभाग को पत्र लिखकर अजगर को पकड़वाए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मत्स्य पालन केंद्र में साफ सफाई रखने व सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध रखने के लिए केंद्र पर तैनात कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।